अब कम सर्जरी करेंगे डॉक्टर साहब
GORAKHPUR : पेशेंट्स की बढ़ती संख्या के बावजूद डीजी हेल्थ ने सर्जन के लिए पर मंथ की जाने वाली सर्जरी के मानक में चेंज कर दिया है। अभी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में करीब तीन हजार पेशेंट्स आते हैं, लेकिन चार-पांच सौ सर्जरी ही हो पाती हैं। शासन की ओर से नये सर्जरी मानकों की सूची जारी कर दी गई है। लास्ट इयर गवर्नमेंट डॉक्टर्स व सर्जन के लिए मिनिमम सर्जरी की संख्या निर्धारित की गई थी। पिछले महीने मीटिंग में मानकों में संशोधन का निर्णय लिया गया है।
सर्जरी टाइप पूर्व मानक संशोधित मानक जनरल सर्जरी ख्ब् क्ख् प्रति सर्जन प्रति माहअस्थिरोग सर्जरी क्ख् 08 प्रति सर्जन प्रति माह
प्रसूति एवं स्त्रीरोग सर्जरी क्0 क्ख् प्रति सर्जन प्रति माहन्यूरो सर्जरी 0म् 0ब् प्रति सर्जन प्रति माह
ईएनटी सर्जरी क्ख् क्0 प्रति सर्जन प्रति माह प्लास्टिक सर्जरी 08 0म् प्रति सर्जन प्रति माह नेत्र सर्जरी फेको व मोतियाबिंद ख्ब् व ब्8 भ्8 प्रति सर्जन प्रतिमाह कार्डियोथोरेसिक व आईसीडी ब् व ख्0 0ब् व ख्0 प्रति सर्जन प्रतिमाह