- गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगे मेले में दूसरे दिन बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

- पूजन के साथ मौत का कुंआ व लजीज व्यंजनों का भी लोगों ने खूब लिया आनंद

GORAKHPUR: मकर संक्रांति पर्व के दूसरे दिन रविवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगे मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने पहुंचे। पूजन-अर्चन के साथ ही तरह-तरह के झूले, मौत का कुआं व लजीज व्यंजनों का भी लोगों ने खूब आनंद लिया। लिहाजा दूसरे दिन भी पूरा मेला परिसर लोगों से खचाखच भरा रहा। झूले, सर्कस, जादू व लगभग जरूरी सामान की दुकानों पर लोगों की जबरदस्त भीड़ रही। मेले में सजी दुकानों में लोगों की जरूरत का लगभग हर सामान उपलब्ध था।

देर रात तक रही रौनक

ऐसे तो मकर संक्रांति के बाद गोरखनाथ मंदिर का मेला एक माह तक चलता है, लेकिन मकर संक्रांति के दूसरे दिन इसकी रौनक देखते बन रही थी। तेज स्वर में बजते लाउडस्पीकर, स्टेज पर थिरकते कलाकार, रंगे-पुते जोकर, जगह-जगह लगे हैरतंगेज कारनामों वाले अन्य आकर्षक पोस्टर मेले में आने वालों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे थे। इसमें सभी उम्र के लोग मेले में आराम से निशानेबाजी का शौक पूरा करने के साथ ही मनमाफिक झूले का आनंद लेते रहे। यदि दिल मजबूत है तो मौत के कुएं में कलाकार का रोंगटे खड़ा कर देने वाला कारनामा भी देख सकते हैं। इसके अलावा स्टूडियों में घुसकर पल भर के राजा-रानी या मनचाहे वेश में फोटो खिंचवाने का भी इंतजाम रहा।

झूलों के साथ व्यंजनों का भ्ाी लिया मजा

मेले में लोग पूरी तरह मस्ती के मूड में थे। बच्चे तो मेले का मजा उठाने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते थे। रंग-बिरंगे खिलौनों और गुब्बारों की दुकानों पर वे मचल जाते थे। सर्कस, तमाशे देखने और झूलों का आनंद उठाने में उन्होंने खूब रुचि ली। साथ ही बिसाता और सौन्दर्य प्रसाधन की दुकानों पर ग्रामीण इलाकों की महिलाओं की भीड़ रही। लजीज व्यंजनों के स्टालों पर लोग अच्छी खासी तादात में चटखारे लेते रहे। मेले में चाइनीज से लेकर साउथ इंडियन व्यंजन मसलन चाउमिन, पिज्जा, बर्गर, पावभाजी, डोसा और उप्पम की दुकानें सजी रही। जगह-जगह गरम-गरम जलेबी और पकौड़ी भी छन रही थी।

खजला हो गया खास

हर साल की तरह इस बार भी खिचड़ी मेले की पहचान खजला काफी खास है। इसके लिए मंदिर परिसर से लेकर दूर-दूर तक खजला की दुकानें सजी हैं। घरेलू जरूरत के लिए भी ढेरों दुकानें सजी रहीं। इन पर कैंची, छलनी, चिमटा, बाल्टी, कप प्लेट और ट्रे की भी लोगें ने खूब खरीदारी की। मेले के बाद लोगों ने भीम सरोवर में नौका विहार का भी आनंद लिया।

Posted By: Inextlive