GORAKHPUR: विकास कार्यो में तेजी लाते हुए उसे निर्धारित समय पर पूरा करें। साथ ही क्वालिटी पर विशेष ध्यान रखें। अगर बजट की कमी पड़ती है तो विभाग जिलाधिकारी से अपनी समस्या को बताएं। विकास कार्यो में अगर लापरवाही पाई गई तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई तय है। इसके लिए समय-समय पर टीम इंस्पेक्शन करेगी और रेगुलर मानीटरिंग की जाएगी। यह बात आयुक्त सभागार में मंडलीय मासिक समीक्षा बैठक करते हुए कमिश्नर राकेश कुमार ओझा ने कही। उन्होंने पाइप पेयजल योजना की प्रगति अपेक्षित न पाए जाने पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने वर्कशाप लगाकर इस योजना की उपयोगिता, कनेक्शन और जिम्मेदारी के बारे में बताने को कहा। प्राइमरी स्कूल में नियमानुसार प्रमोशन के साथ दोपहर के भोजन पर निगरानी रखने का निर्देश दिया। कुशीनगर में प्रगति जीरो मिलने पर कार्यदायी संस्था पर नाराजगी व्यक्त की। बैठक में इंदिरा आवास योजना, लोहिया ग्रामीण आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, निर्मल भारत अभियान, एकीकृत बाल विकास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, पेंशन योजनाएं, समाजवादी पेंशन योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पौधरोपण के साथ विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में गोरखपुर डीएम रंजन कुमार, कुशीनगर डीएम लोकेश एम, महराजगंज डीएम सुशील कुमार श्रीवास्तव, सीडीओ गोरखपुर कुमार प्रशांत, देवरिया सीडीओ आलोक शेखर तिवारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive