- देवर और पत्‍‌नी पर हत्या का शक

- चोरी चुपके करने जा रहे थे दाह संस्कार

GORAKHPUR : हरपुरबुदहट एरिया के महेता में संदिग्ध हाल में युवक की मौत हो गई। फैमिली मेंबर्स ने चुपचाप डेडबॉडी को ठिकाने लगाने का प्रयास किया। पब्लिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्‍‌नी और छोटे भाई को हिरासत में लेकर पुलिस जांच में जुटी है।

बंगलुरू से आया घर, शुरू हुआ विवाद

महेता निवासी माधो के दो बेटों में बड़ा राकेश बंगलुरू में रहकर कमाता था। राकेश की मां विद्या देवी उसके छोटे भाई संजीत गांव पर रहते थे। राकेश की पत्‍‌नी सुमित्रा और छह माह की बेटी गुडि़या भी गांव पर थे। करीब छह माह पहले राकेश बंगलुरू से कमाकर घर आ गया। उसके घर आने के कुछ ही दिनों बाद विवाद होने लगा।

पति-पत्‍‌नी के बीच चल रहा था विवाद

राकेश का छोटा भाई संजीत कोई काम नहीं करता है। राकेश के घर आने के बाद पति पत्‍‌नी में कहासुनी हो लगे। राकेश को अपनी पत्‍‌नी पर शक था। बेटी को लेकर बात होने पर वह पत्‍‌नी को डांटता, मारता था तो संजीत भाभी के पक्ष में बड़े भाई से लड़ जाता। संडे को राकेश की मां और दादी रिश्तेदारी में चले गए। राकेश, उसकी पत्‍‌नी, बेटी और छोटा भाई घर पर रह गए।

मंडे नाइट संदिग्ध हाल में हुई मौत

मंडे नाइट राकेश की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। उसका छोटा भाई संजीत डेड बॉडी लेकर पीडि़या घाट पहुंचा। तभी किसी ने राकेश के मौत की सूचना उसकी दादी फुलेसरा को दे दी। फुलेसरा ने अवैध संबंधों में राकेश के हत्या का आरोप लगाया। दादी ने गांव के लोगों के सामने कहा कि देवर भाभी के बीच संबंधों की जानकारी पर पहले भी राकेश का गला दबाया गया था। लोगों ने एसएसपी को मामले की जानकारी दी। एसएसपी के निर्देश पर हरपुरबुदहट पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में ले लिया।

अवैध संबंधों में हत्या की बात सामने आई है। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। देवर-भाभी पुलिस की हिरासत में हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।

श्याम बिहारी, एसओ हरपुरबुदहट

Posted By: Inextlive