ताजा देशी बम से किया हमला, रंजिश का लिया बदला
- बेलीपार हत्याकांड में छह के खिलाफ मुकदमा
- बवाल के डर से गांव में तैनात रहा भारी पुलिस बल क्चश्वरुढ्ढक्कन्क्त्र: बेलीपार एरिया में 70 साल के बुजुर्ग की हत्या में इस्तेमाल बम मौके पर ही बनाया गया था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि पेशेवर बदमाशों ने ताजा बांधे गए बम से हमला किया। वारदात में छह के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। शुक्रवार शाम बदमाशों ने की हत्याबेलीपार एरिया के जंगल अखलाक कुंवर निवासी महराज सिंह ने सेना से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। शुक्रवार की शाम करीब सात बजे बाइक सवार बदमाशों ने महराज सिंह पर हमला करके जान ले ली। बम और तमंचे की फायरिंग में महराज की मौके पर मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस काफी देर से घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस की देरी से नाराज लोगों ने तोड़फोड़ किया। ग्रामीणों के गुस्से का शिकार एक कांस्टेबल हुआ। पब्लिक ने गोरखपुर वाराणसी हाइवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।
आश्वासन पर खत्म हुआ जामतीन दिनों के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर एसपी ग्रामीण ने जाम खत्म कराया। महराज के बेटे धनेष की तहरीर पर पुलिस ने उमेश, केशव, कैलाश, अभिमन्यु, चिरंजीवी और जतन के खिलाफ बलवा और हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुरानी रंजिश को लेकर हत्या का आरोप लगाया गया। तीन अभियुक्त उमेश, कैलाश और केशव 1972 में मारे गए राजमन के बेटे हैं। आशंका जताई जा रही है कि हमलावरों में पेशेवर बदमाश शामिल रहे।
बदमाशों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्तों से जुड़े लोगों से पूछताछ की गई है। ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण