Gorakhpur News : उप निदेशक ने एम्स के वार्डो का किया निरीक्षण, शौचालय में गंदगी देख जताई नाराजगी
गोरखपुर (ब्यूरो)।इस दौरान उन्होंने शौचालय में गंदगी देख नाराजगी भी जताई। इस दौरान उन्होंने मरीजों व तीमारदारों को होने वाली परेशानी जानी। व्यवस्था सुधारने के निर्देशनिरीक्षण के दौरान उन्हें टॉयलेट में टूटी सीटें दिखी, दरवाजे टूटे पड़े थे। कई दरवाजे तो बंद तक नही हो रहे थे। जिसपर उन्होंने नाराजगी जताई और व्यवस्था सुधारने का निर्देश ओपीडी इंचार्ज अविनाश श्रीवास्तव को दिया। वही भवन निर्माण में कई दीवारें की दरारों पर जब उप निदेशक की नजर पड़ी तो उन्होंने जिम्मेदारों को फटकार लगाई और उसे ठीक करने को कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए। लगातार आ रही थी शिकायतें
उप निदेशक ने बताया कि यहां की लगातार शिकायत आ रही थी कि टॉयलेट में सफाई नही है। टॉयलेट में टोटी टूटी पड़ी है। टायलेट में पानी नही आ रहा हैं। ओपीडी इंचार्ज के कमरे के बगल में ही कैश काउंटर के पास बने टॉयलेट में दो व यूरिनल रूम में एक टोटी खराब है। निदेशक ने ओपीडी इंचार्ज को चेतावनी दी कि आप अपने कर्मचारियों का टॉयलेट ठीक नही करवा पा रहे हैं तो मरीजों का आप क्या ध्यान रख पाएंगे। प्रथम तल पर सर्जरी विभाग में महिला टॉयलेट व यूरिनल रूम में एक-एक टोटी खराब है। जिसमे पानी तक नही आ रहा है। स्त्री एंव प्रसूति विभाग के टॉयलेट में दो व मेडिसिन विभाग के टॉयलेट में एक टोटियां खराब है। आईपीडी में भी अधिकतर गंदगी देखने को मिला। उप निदेशक ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह में सभी समस्याएं दूर नही हुई तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।