गोरखपुर सीएचसी-पीएचसी अर्बन के स्वास्थ्य केंद्रों की बात तो दूर अपने जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में ही ऐसे कई विभाग हैं जहां डॉक्टर नहीं हैं. इससे न केवल पेशेंट परेशान हैं. बल्कि डिपार्टमेंटल अफसर भी परेशान हैं. दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम ने इसकी हकीकत परखी तो चौंका देने वाले रिजल्ट सामने आए.


गोरखपुर (ब्यूरो)। हेल्थ डिपार्टमेंट में डॉक्टर्स की कमी से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। कुल 269 डॉक्टर्स के पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान में मात्र 155 डॉक्टर्स ही तैनात हैं। जबकि 114 पद लंबे समय से खाली हैं। वहीं, जिला अस्पताल में कुल 53 डॉक्टर्स के पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान में मात्र 33 डॉक्टर्स की ही तैनाती है। 20 पद खाली चल रहे हैं। इसके अलावा जिला महिला अस्पताल की बात की जाए तो यहां 18 पद स्वीकृत हैं। यहां मात्र 12 डॉक्टर्स तैनात हैं। लंबे समय से खाली हैं पोस्ट


आलम यह है कि कई विभागों में डॉक्टर्स की कमी है। सबसे ज्यादा परेशानी इमरजेंसी में डॉक्टर्स की कमी से दिक्कत होती है। न्यूरोलॉजी में एक, प्लास्टिक सर्जरी में दो व मानसिक रोग विभाग में एक पद स्वीकृत है, लेकिन इन तीनों विभागों में सिर्फ एक डॉक्टर तैनात हैं। वहीं जिला महिला अस्पताल में प्रमुख अधीक्षक का एक पद, स्त्री रोग विशेषज्ञ के छह पद स्वीकृत है। इसमें से केवल तीन डॉक्टर्स की तैनाती है। तीन पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं। वहीं, एनेस्थीसिया के दो पद है, एक खाली चल रहा है। इसके अलावा ईएमओ के चार पद स्वीकृत है, जिसमें से एक की तैनाती है और तीन पद काफी समय से खाली है। डॉक्टर्स का हाल स्वीकृत पद डॉक्टर्स की तैनाती खाली पद हेल्थ डिपार्टमेंट 269 155 114 जिला अस्पताल 53 33 20 जिला महिला अस्पताल 18 12 06

डॉक्टर्स की कमी को दूर करने के लिए सरकार की ओर से तमाम मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। यहां से मेडिकल की शिक्षा प्राप्त कर अच्छे डॉक्टर्स आएंगे। डॉक्टर्स की कमी दूर होगी। डॉ। आशुतोष कुमार दूबे, सीएमओ गोरखपुर

Posted By: Inextlive