जिले में डेंगू के केसेज लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में हेल्थ डिपार्टमेंट ने अलर्ट मोड में हैं. डिपार्टमेंट ने डेंगू पर वार करने के लिए डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स टीम बनाई है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। 30 मेंबर्स की 15 टीमों का गठन किया है। ये टीमें डोर-टू-डोर पहुंच कर मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया आदि की रोकथाम के जांच करने के साथ मच्छर के खातमे के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव, पब्लिक को अवेयर करना और बीमारियों की रोकथाम पर काम कर रहे हैं। अस्पताल में चल रहा इलाज


गोरखपुर जिले में डेंगू के मामले कम होने का नाम नहीं ल रहे हैं। सिटी और ग्रामीण एरिया में हर दिन केस सामने आ रहे हैं। अब तक 22 केसेज की पुष्टि हो चुकी है। अभी भी कई मरीजों का बीआरडी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। संवेदनशील इलाकों के लिए कुल 15 टीमें बनाई गई है। यह टीमें बीमारी की रोकथाम और लोगों को बचाव के प्रति अवेयर करने में जुटी हैं। साथ ही लोगों के घरों में जमा पानी में मच्छर के लार्वा मिलने पर सोर्स रिडेक्शन भी करवा रही हैं। जिनके घर में लार्वा मिल रहा है विभाग उन्हें नोटिस भी दे रहा है। डेंगू प्रभावित इलाके में चल रहा अभियान

जिला मलेरिया अधिकारी बंगद सिंह ने बताया कि डेंगू से प्रभावित मोहल्लों में सघन अभियान चलाया जा रहा है। इन इलाकों में सोर्स रिडक्शन किया जा रहा है। एंटीलार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। एक सप्ताह बाद फिर इन इलाकों में जांच कराई जाएगी। दोबारा लार्वा मिलते हैं, तो आर्थिक दंड लगाया जाएगा। डेंगू की रोकथाम के लिए मलेरिया विभाग को लगाया गया है। डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स की 15 टीमें बनाई गई हैं। टीमें लगातार जांच कर रही है। लोगों को अवेयर कर रही हैं। नगर निगम के सहयोग से एंटीलार्वा का छिड़काव व फॉगिंग कराई जा रही है। सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। - डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ

Posted By: Inextlive