फुटबाल में देवरिया का जलवा
- जोन लेवल रूरल स्पोर्ट्स कॉम्प्टीशन
- एथलेटिक्स में गोरखपुर का दबदबा, वालीबाल ब्वॉयज में गोरखपुर चैंपियन द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में राजीव गांधी खेल अभियान योजना के तहत युवा कल्याण विभाग की ओर से दो दिवसीय जोन स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन परियोजना निदेशक (डीआरडीए) लालजी यादव ने किया। कॉम्प्टीशन में गोरखपुर और बस्ती मंडल के सात जिलों की टीम आई थी। कॉम्प्टीशन के पहले दिन एथलेटिक्स, वॉलीबाल और फुटबाल की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन हुए फुटबाल कॉम्प्टीशन में देवरिया का जलवा रहा। गर्ल्स के साथ ब्वॉयज कैटेगरी में भी देवरिया ने बाजी मारी। सेकेंड पोजीशन पर महराजगंज की टीम ब्वॉयज और गर्ल्स दोनों कैटेगरी में रही। एथलेटिक्स में दिखा गोरखपुर का जलवाजिला युवा कल्याण अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि 3000 मीटर रेस में गोरखपुर के रामरतन चौरसिया और निशा निषाद ने बाजी मारते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। 400 मीटर रेस में महराजगंज के सद्दाम खान और देवरिया की नीतू यादव विनर रहे। 800 मीटर रेस में महराजगंज के सद्दाम खान और देवरिया की नीतू यादव अव्वल रहे। शॉटपुट थ्रो में गोरखपुर की नरेश और गुंजा सिंह ने बाजी मारी। लांग जंप में कुशीनगर के शिव कुमार सिंह और गोरखपुर की अन्नू पासवान अव्वल रही। 1500 मीटर रेस में गोरखपुर के अजीत यादव और देवरिया की रिंकी मद्धेशिया ने बाजी मारी। डिस्कस थ्रो में गोरखपुर के नरेश और गुंजा गौड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। हाईजंप में गोरखपुर के रोहन तिवारी और आरती यादव विनर रहे। 100 मीटर रेस में गोरखपुर के आनंद यादव और अन्नू पासवान ने बाजी मारी। ब्वॉयज कैटेगरी में गोरखपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वॉलीबाल में विनिंग ट्राफी पर कब्जा कर लिया। महराजगंज सेकेंड पोजीशन पर रहा। वहीं गर्ल्स कैटेगरी में बस्ती चैंपियन बना तो महराजगंज रनरअप रहा।