सुपर ओवर में हारा देवरिया
-पूर्वाचल प्रीमियर लीग 2015
GORAKHPUR: केआईपीएम गीडा ने सुपर ओवर में देवरिया को हरा कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। गोरखपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से खेले जा रहे पूर्वाचल प्रीमियर लीग (पीपीएल) ख्0क्भ् के तहत संडे को केआईपीएम और देवरिया के बीच मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में ड्रा होने पर सुपर ओवर का सहारा लिया गया। वहीं दूसरे मैच में देवनारायण पीपीगंज ने हीरा क्रिकेट क्लब, संत कबीर नगर को हरा दिया। सुपर ओवर के चार रन ने दिलाई जीतसेंट एंड्रयूज कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर संडे को पीपीएल का पहला मैच केआईपीएम और देवरिया के बीच खेला गया। टॉस जीत कर केआईपीएम ने पहले बैटिंग का फैसला लिया। टीम ने ख्0 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर क्फ्क् रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से पंकज शुक्ला ने ख्7 रन और अजीत सिंह ने ख्भ् रन की पारी खेली। देवरिया की ओर से दिनेश और अयान चौधरी ने दो-दो विकेट लिया। जवाब में बैटिंग करने उतरी देवरिया की टीम भी निर्धारित ओवर में भ् विकेट के नुकसान पर क्फ्क् रन बना सकी। इससे मैच ड्रा हो गया। टीम की ओर से मोनू ने ब्ब् रन बनाए। इससे सुपर ओवर का सहारा लिया गया। जिसमें देवरिया ने ब् रन का टारगेट दिया। जिसे केआईपीएम ने ब् गेंद पर ब् रन बनाकर मैच जीत लिया। वहीं दूसरा मैच अभयनंदन इंटर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर पीपीगंज और संतकबीर नगर के बीच खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए पीपीगंज ने 8 विकेट के नुकसान पर क्म्क् रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से शैलेंद्र ने भ्भ् रन की पारी खेली। जवाब में बैटिंग करने उतरी संत कबीर नगर की टीम क्फ्म् रन पर पवेलियन लौट गई।