Gorakhpur News : 15 दिन और सताएगा डेंगू का डंक 200 से ज्यादा लोग होंगे शिकार!
गोरखपुर (ब्यूरो)। डेंगू के डंक से निजात पाने के लिए अभी गोरखपुराइट्स को 15 दिन और सतर्क रहने की जरूरत है। जैसे ही टेम्प्रेचर 25 डिग्री से कम होगा। वैसे ही डेंगू के डंक का सिलसिला कम होना शुरू हो जाएगा। ऐसे में हेल्थ डिपार्टमेंट ने इन 15 दिन बेहद सावधान रहने और डेंगू से बचाव के सारे संसाधन अपनाने की अपील की है। लार्वा पनपने की आशंका
बता दें, पिछले साल जनवरी से लेकर अक्टूबर तक कुल 318 लोगों को डेंगू ने अपना शिकार बनाया था। इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक गोरखपुर में कुल 135 लोगों मेें डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। एपिडोमॉलिजस्ट डॉ। एके चौधरी की मानें तो इधर दो दिनों में हुई बारिश के पानी के ठहराव से डेंगू के लार्वा के पनपने की संभावना दो गुना बढ़ गई हैैं। चूंकि बारिश के पानी से कई जगहों पर पानी का ठहराव हो चुका है। अब ऐसे में डेंगू के लार्वा के बढऩे के चांसेज हैैं। वहीं मौसम में नरमी भी आई है, लेकिन इसका असर फिलहाल इनके ब्रीडिंग पर कोई खास असर नहीं छोड़ेगा। लेकिन अगले 15 दिन बाद जब बारिश बंद होगी और मौसम का टेम्प्रेचर 25 डिग्री से कम होगा। इन मच्छरों की ब्रीडिंग बेहद कम हो जाएगी और डेंगू के केसेज भी कम होने शुरू हो जाएंगे।नियमित करें पानी मे बदलाव डेंगू के लक्षण आमतौर पर एडीज मच्छर के काटने के 3 से 14 दिनों के बीच मेें दिखाई देने लगते हैैं। मच्छर काटने के बाद लक्षण उभरने का औसत समय 4 से 7 दिन का होता है, उभरने का औसत समय 4 से 7 दिन का होता है, लेकिन यह व्यक्ति से व्यक्ति भिन्न हो सकता है। मलेरिया अधिकारी ने बताया कि किसी भी जगह पर रुके हुए पानी में मच्छर पनप सकते हैैं और इसी से डेंगू भी फैल सकता है। जिन बर्तनों का लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं होना हो उनमें रखे हुए पानी को नियमित रूप से बदलते रहें। गमलों के पानी को हर हफ्ते बदलते रहें। मेनहोल, सेप्टिक टैैंक, रुकी हुई नालियां और कुएं आदि जगहों की नियमित रूप से चेक करते रहें। साल - डेंगू के केस - मौत 2018 - 25 - 002019 - 114 - 012020 - 09 - 002021 - 67 - 00 2022 - 318 - 002023 - 135 - 00
आने वाले 15 दिनों तक डेंगू के केसेज में बढ़ोतरी होगी। चूंकि दो दिन हुए बारिश के पानी से ठहराव ने लार्वा पनपना शुरू हो जाएगा। ऐसे में इन 15 दिनों में बचाव जरूरी है। अंगद सिंह, मलेरिया अधिकारी