जिले के टीपीनगर और लालडिग्गी डेंगू में हर साल डेंगू के दर्जनों केस पाए जाते हैं जनवरी से अब तक गोरखपुर में मिले चुके हैं छह से अधिक केस मिल चुके हैं.

पूर्वी यूपी में मानसून अपनी रौ में है। बीते दिनों से रुक-रुक कर अलग-अलग हिस्सो में बारिश हो रही है। लगातार बारिश से जिले में डेंगू का खतरा एक बार फिर बढ़ सकता है। ट्रांसपोर्ट नगर और लालडिग्गी पार्क इलाका एक बार फिर डेंगू के नजरिए से संवेदनशील हो गया है। यहां दुकानों के बाहर फेंके हुए टायरों के ढेर में पानी रुका है। इसमें डेंगू के लार्वा पनपने का खतरा बढ़ता जा रहा है।

2023 में 276 केस
हेल्थ डिपार्टमेंट से मिले आंकड़ों के मुताबिक 2023 में जिले में 276 डेंगू के केस मिले हैं। जबकि 2024 में अभी तक छह डेंगू के केसेज सामने आए। हांलाकि इस बीच जिले में डेंगू से एक भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है। एक्सपर्ट के अनुसार साफ ठहरे हुए पानी में डेंगू का लार्वा पनपता है। बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव हो रहा है। जलभराव की वजह से मच्छरों का प्रकोप भी बढऩे लगा है। लोग मलेरिया और डेंगू फैलने को लेकर सहमे हुए हैं।

टीपीनगर और लालडिग्गी डेंगू
सिटी में मच्छरों का तांडव शुरू हो गया है। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से संचारी रोग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लगातार चेकिंग और अवेयरनेस अभियान भी चल रहा है। इसके बाद भी बारिश के पानी का ठहराव देखने को मिल रहा है। इसकी वजह से प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी मच्छरों के पनपने का क्रम जारी है।

डेंगू के केसेज
वर्ष डेंगू केस
2027 11
2018 26
2019 114
2020 09
2021 67
2022 318
2023 276
2024 06

सिटी के सेंसटिव एरिया
टीपीनगर
लालडिग्गी पार्क
बशारतपुर
भटहट
बिछिया कॉलोनी
छोटेकाजीपुर
दीवान बाजार
गोरखनाथ
इस्मालपुर
झरना टोला
मोहद्दीपुर
नथमलपुर
निजामपुर
पुर्दिलपुर
शाहपुर
तारामंडल
जाफरा बाजार
मोहद््दीपुर

सर्वे करवाकर हो रही जांच
मलेरिया विभाग का दावा है कि क्षेत्र में टायरों के दुकानदारों को विशेष रूप से निर्देश दिए गए हैं कि टायरों के अंदर जमा पानी तत्काल हटा दें और उसे प्लास्टिक से कवर करें। टायरों में डेंगू के लार्वा पाए जाने पर नगर निगम की टीम की ओर से लगातार एंटीलार्वा का छिड़काव भी किया जा रहा है। टीम को दो से तीन दिन तक छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं। जिम्मेदारों की ओर से लगातार इसकी निगरानी की जा रही है। इलाके का सर्वे करवाकर जांच भी की जा रही है।

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष करीब आधा दर्जन कॉलोनियों को संवेदनशील घोषित किया गया था। इन कॉलोनियों में एक बार फिर से जांच की जा रही है। ट्रांसपोर्ट नगर में टायरों के लापरवाही पूर्वक फेंके जाने की सूचना है। टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। साथ ही उन्हें नोटिस भी दी जा रही है। यही नहीं आरोपियों पर जुर्माना लगाने के साथ केस दर्ज कराने का भी प्लान है।

Posted By: Inextlive