जिले में डेंगू पेशेंट्स की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गोरखपुर जिले में अभी तक डेंगू के 33 केस मिले हैं. जिले में जितने भी डेंगू के केस मिले हैं. इसमें शहरी इलाके से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के मरीज मिले हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। वर्तमान में अभी तक शहरी इलाके में 12 और ग्रामीण एरिया में 19 केसेज सामने आ चुके हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट पूरी तरह से सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि फिलहाल सावधानी बरतने की जरूरत है। सफाई व्यवस्था ध्वस्त, डेंगू का कहर जारी


पादरी बाजार स्थित इंद्रप्रस्थपुरम कॉलोनी निवासी सीताराम सिंह का कहना है कि सिटी में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। मोहल्ले में ब्वॉयज हॉस्टल है। यहां से गंदे पानी की निकासी सड़क पर की जाती है, जिसकी वजह से बदबू और डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं। इसकी वजह से पिछले दिनों घर में एक सदस्य डेंगू का मरीज हो गया। जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है। सीएमओ ऑफिस से दो लोग सर्वे के लिए पहुंचे। कॉलोनी के लोगों ने उनके सामने अपनी प्रॉब्लम शेयर की, लेकिन अभी तक नगर निगम की सफाई टीम नहीं पहुंची और ना ही एंटी लार्वा और दवाइयों का छिड़काव ही किया जा सका है। शिकायत का नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। सिटी के ये एरिया प्रभावित जटेपुर, दीवान बाजार, पुर्दिलपुर, शाहपुर, झरना टोला, सिविल लाइंस रूरल के ये एरिया प्रभावित

खजनी के बलहीपार, अदिलापार, नौसढ़ गीडा पिपरौली, बांसगांव के तीतन कोहली, सरदानगर के लक्ष्मन नगर, गौवनार, डेरवा के भवरिया आदि। डेंगू के दो नए पेशेंट मिलेजिले में डेंगू का प्रकोप थम नहीं रहा है। शुक्रवार को डेंगू के चार नए मामले सामने आए। इसके साथ ही जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 33 हो गई है। शुक्रवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में दो-दो डेंगू पॉजिटिव मिला। अभी तक सिटी में 12 और ग्रामीण एरिया में 19 डेंगू के केसेज मिल चुके हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक महानगर के रामगढ़ताल एरिया के रानीबाग 15 वर्षीय युवक, पादरी बाजार निवासी 30 वर्षीय युवक, सरदारनगर के गौनार निवासी 6 वर्षीय बच्चा और डेरवा के भवरिया निवासी 40 वर्षीय महिला डेंगू पॉजिटिव मिले। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। एक नजर में डेंगू पेशेंट वर्ष डेंगू पेशेंट 2017 112018 252019 1142020 09

2021 672022 3192023 33(नोट: आंकड़े मलेरिया विभाग के अनुसार 6 सितंबर तक के हैं.) 12 डेंगू पेशेेंट सिटी में 19 डेंगू पेशेेंट रूरल में 1265 स्थानों पर सोर्स रिडक्शनडेंगू का ग्राफ उछलने के साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई भी चल रही है। शुक्रवार को 1265 स्थान पर सोर्स रिडक्शन हुआ। इसके साथ ही जिले में 12,022 स्थान पर सोर्स रिडक्शन हो चुका है। जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि अब तक 4312 नमूनों की जांच हुई है, जिसमें रैपिड किट से 3763 नमूनों की जांच की गई। एलाइजा किट से 549 नमूनों की जांच हुई।

Posted By: Inextlive