शासन की सख्ती के बाद जिले के एक्टिव हुआ स्वास्थ्य विभाग

निजी अस्पतालों से आने लगे डेंगू के पेशेंट्स के आंकड़े

GORAKHPUR: स्वास्थ्य विभाग की सुस्ती के कारण डेंगू ने जिले के सौ से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। रविवार को जिला अस्पताल के पैथोलॉजी में 18 नए पशेंट्स में डेंगू की पुष्टि हुई है। इन आंकड़ों के आने के बाद जिले में डेंगू के पेशेंट्स की संख्या बढ़कर 105 हो गई है। जैसे जैसे पेशेंट्स की संख्या बढ़ रही है। वैसे-वैसे हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसर सक्रिय होते दिख रहे हैं। शनिवार को गुरु गोरक्षनाथ अस्पताल में इलाज करा रहे 18 डेंगू पेशेंट्स के सैंपल लिए गए थे, जिसमें 16 पॉजीि1टव पाए गए।

क्लास लगी तो की सख्ती

प्रदेश भर में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के पेशेंट्स को देखते हुए शासन ने पिछले दिनों मीटिंग कर सभी सीएमओ की क्लास लगाई थी। उसके बाद सीएमओ ने सभी निजी अस्पतालों को निर्देश देकर पेशेंट्स की डिटेल स्वास्थ्य विभाग को देने का निर्देश दिया था। उसके बाद भी सिटी का कोई निजी अस्पताल आंकड़े नहीं दे रहा था। जिसके बाद प्रशासन ने प्राइवेट अस्पतालों में एडमिट सभी पेशेंट्स का सैंपल लेने का निदर्1ेश दिया।

इनको हुआ डेंगू

बड़हलगंज के रोहित, धर्मेंद्र, अशोक, रविशंकर, पवन, आनंद विशाल, देवरिया के दिवाकर, रवि प्रकाश पांडेय, धीरज कुमार, अभिषेक, राजेश यादव, हर्ष, सत्यदेव राय, रवि सिंह, गोरखपुर माया बाजार के विशाल चौधरी, दोहरीघाट के संतोष कुमार, संतकबीनगर के हरि गोविंद राय, बिहार के झीनकू राम है। वहीं जिला अस्पताल में भर्ती गोरखपुर के नखास की अफसरी, देवरिया की दीक्षा पांडेय में डेंगू की पुष्टि होने पर एडमिट कराया गया।

वर्जन

डेंगू की रोकथाम के लिए टीमें लगा दी गई है, वहीं निजी अस्पताल भी पेशेंट्स की सूची दे रहे है। जिससे मरीजों का एलाइजा टेस्ट कराया जा रहा है।

डॉ। रविंद्र कुमार, सीएमओ

Posted By: Inextlive