डेंगू बच्चों समेत युवाओं को तेजी के साथ शिकार बना रहा है. यह हम नहीं बल्कि इस वर्ष आए आंकड़े बयां कर रहे हैैं. बीआरडी मेडिकल कॉलेज और मलेरिया विभाग के आंकड़े बताते हैं कि 0-15 वर्ष तक के 3 बच्चो को डेंगू ने अपना शिकार बनाया.


गोरखपुर (अमरेंद्र पांडेय)। 15-50 वर्ष तक के 11 लोगों को डेंगू हुआ। वहीं, 50 वर्ष से ऊपर तीन बुजुर्गो को भी डेंगू ने अपनी चपेट में लिया है। इस प्रकार अब तक कुल 18 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। गोरखपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर और देवरिया जिला मिलाकर अब तक कुल 25 केस हो चुके हैैं। इनमें सिर्फ 18 मरीज गोरखपुर जिले के हैैं। जबकि सात मरीज आसपास जिले के हैैं।बरसात में बढ़ी टेस्टिंग माह - कुल टेस्टिंग - निगेटिव - पॉजिटिव जनवरी - 26 - 25 - 01फरवरी - 42 - 41 - 01मार्च - 40 - 40 - 00अप्रैल - 40 - 440 - 00मई - 80 - 73 - 07जून - 47 - 46 - 01जुलाई - 84 - 82 - 02अगस्त - 166 - 153 - 13


(नोट: आंकड़े मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलोजी डिपार्टमेंट के अनुसार एक अगस्त से 28 अगस्त तक के हैं.)रूरल में ज्यादा केस नगर निगम - 6 केस ग्रामीण - 12 केस कुल - 18 केस एनएस1 आरडीटी - 3201 आईजीएम एलाइजा - 282 कुल जांच - 3483कुछ ऐसे बनाया शिकार 0-15 वर्ष तक - 03

15-50 वर्ष तक - 11

50 वर्ष से ऊपर - 03डेंगू के मरीजों के जो सैैंपल आते हैैं, वह चार जिले के होते हैैं। उन सैैंपल की जांच की जाती है। सबसे ज्यादा मरीज अगस्त महीने में पॉजिटिव पाए गए हैैं। अगस्त में अभी तक 13 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जबकि जनवरी से जुलाई तक 12 मरीजों में डेंगू पाजिटिव पाए गए थे। डॉ। अमरेश कुमार सिंह, एचओडी, माइक्रोबॉयोलॉजी डिपार्टमेंट, बीआरडी मेडिकल कालेज डेंगू के मरीजों की जांच कराई जा रही है। गोरखपुर जिले में कुल 18 केस पॉजिटिव हैैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जो भी केस आते हैैं। वह मंडल भर के होते हैैं। अंगद सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी

Posted By: Inextlive