रेल राज्यमंत्री ने दिखाई डेमु ट्रेन को हरी झंडी
-गाजीपुर सिटी से छपरा जाएगा डेमु ट्रेन
GORAKHPUR: रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने मंडे को गाजीपुर सिटी-छपरा डेमु ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। एनई रेलवे के गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गाड़ी संख्या 7भ्क्0ख्/7भ्क्0क् को रवाना किया। इस मौके पर एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्रा, डीआरएम अजय विजयवर्गीय समेत गोरखपुर के सभी प्रमुख एचओडी मौजूद रहे। रेल राज्य मंत्री ने बताया कि भारतीय रेल ने करीब क्0 करोड़ रुपए का नया रैक (कोच) लगाया है। इस डेमु ट्रेन की विशेषता है कि इसमें शौचालय की व्यवस्था है। इससे पहले किसी भी डेमु ट्रेन में शौचालय नहीं होता था। वहीं गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर करीब सात करोड़ रुपए की लागत से पैसेंजर्स के लिए डेवलपमेंट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छपरा-लखनऊ वाया वाराणसी ट्रेन का संचालन भी अगले माह से शुरू हो जाएगा। समारोह का संचालन एनई रेलवे के सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने किया।