रिपब्लिक डे तक 2 घंटे बंद रहेगा दिल्ली का हवाई मार्ग, गोरखपुर की एक फ्लाइट होगी प्रभावित
गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट डेली दोपहर 12:35 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरती है। जो पहले दिल्ली से करीब सुबह 10:20 बजे उड़ान भरकर 12 बजे गोरखपुर पहुंचती है। यही फ्लाइट 12:35 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरकर 2:10 बजे इंद्रा गांधी एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स का उतारती है। इस फ्लाइट के 19 से 26 जनवरी तक प्रभावित रहने की उम्मीद है। वहीं इसके अलावा 2:35 और 4:15 बजे दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के टाइमिंग में कोई संशोधन होने वाला है, यह तय शेड्यूल के हिसाब से ही रेगुलर गोरखपुर से उड़ान भरेंगी। सोमवार को दिल्ली की फ्लाइट कैंसिल
गोरखपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर एक द्विवेदी ने बताया कि सोमवार को कोहरे की वजह से सुबह के समय दिल्ली से गोरखपुर आने वाली फ्लाइट कैंसिल रही। यही फ्लाइट गोरखपुर से फिर दिल्ली भी जाती है। इसकी कैंसिलेशन की सूचना पैसेंजर्स को मैसेज के थ्रू पहले ही पहुंच गई थी, जिसके गोरखपुर एयरपोर्ट आकर पैसेंजर्स को परेशान नही होना पड़ा। टूर प्लानर के पास आए मैसेज
रॉयल टॅर ट्रैवल के डायरेक्टर अहमद माज ने बताया कि एक नोटिस आया है, जिसमे दिल्ली में सुबह 10:20 से 12:45 बजे तक इंद्रा गांधी एयरपोर्ट का हवाई मार्ग बंद करने की सूचना दी गई है। रिपब्लिक डे से पहले रिहर्सल के लिए हर साल ऐसा होता रहा है। इससे गोरखपुर की केवल एक फ्लाइट पर असर आएगा। बाकी फ्लाइटें तय शेडयूल के हिसाब से चलेंगी।