दिन बचे हैं चार, डिग्रियां बनानी है दो हजार
-डीडीयूजीयू 2013-14 सेशन की ही अब तक नहीं बनी डिग्रियां
-दीक्षांत समारोह में बांटी जानी है डिग्रियां GORAKHPUR: दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। वहीं परीक्षा सामान्य डिपार्टमेंट डिग्री बनाने का सिलसिला भी बड़े ही तेजी से चल रहा है। लेकिन कर्मचारियों को अभी भी एक हजार से ज्यादा डिग्री बनानी है जबकि दीक्षांत को चार दिन ही शेष बचे हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब ख्0क्फ्-क्ब् सेशन के स्टूडेंट्स की डिग्रियां पहले नहीं बन सकी तो इन चार दिनों में कैसे बन जाएंगी? हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन का दावा है कि दीक्षांत से पहले बाकी बची डिग्रियां भी बना ली जाएगी। चार दिन में ख्000 डिग्रियांबता दें कि ख्0क्फ्-क्ब् सेशन में क्वालिफाई किए स्टूडेंट्स को अप्लाई करने के बावजूद भी डिग्रियां नहीं मिली हैं। जबकि वे डिग्री के लिए निर्धारित शुल्क भी जमा कर चुके हैं। वहीं एग्जामिनेशन कंट्रोलर का यह दावा है कि ख्0क्ब् सेशन की करीब भ्000 से ज्यादा डिग्रियां बना दी गई हैं। करीब दो हजार से ज्यादा की डिग्री बनाई जानी बाकी है। एग्जामिनेशन कंट्रोलर की मानें तो इन चार दिनों में बाकी के दो हजार डिग्रियां बना ली जाएंगी, क्योंकि सेशन ख्0क्ब् की सभी डिग्रियां बनाई जा रही हैं।
मैंने ख्ब् जुलाई ख्0क्फ् में डिग्री के लिए अप्लाई किया था, लेकिन अभी तक डिग्री नहीं मिली है। आज डिग्री निकलवाने के लिए आया तो फिर से अप्लाई करने के लिए कहा जा रहा है।
विनय कुमार यादव, स्टूडेंट मैंने ख्0क्ब् में डिग्री के लिए अप्लाई किया था, लेकिन आज तक घर के पते पर डिग्री नहीं पहुंची। आज डिग्री के लिए बाबू से पूछा तो वह फिर से अप्लाई के लिए कह रहे हैं। मनोज त्रिपाठी, स्टूडेंट दीक्षांत से पहले डिग्री निकाले जाने का काम कंप्लीट कर लिया जाएगा। करीब पांच हजार डिग्रियां बनाई जा चुकी हैं, बाकी की दो हजार डिग्रियां बना ली जाएंगी। अखिलेश कुमार पाल, एग्जामिनेशन कंट्रोलर डीडीयूजीयू