जिला अस्पताल के मॉर्चरी हाउस की सूरत बदल रही है. मॉर्चरी हाउस में लगे दोनों डीप-फ्रीजर की मरम्मत करा दी गई. इसके अलावा मॉर्चरी हाउस में नालियों पर जाली भी लगा दिए गए. जिससे कहीं से चूहों की एंट्री मॉर्चरी हाउस में न हो सके. दरअसल मंगलवार की शाम को हादसे में मृत दो युवकों के शव मॉर्चरी हाउस में रखे गए थे. यहां फ्रीजर खराब था. ऐसे में एक शव को बंद फ्रीजर और दूसरे को जमीन पर रखा गया था. बुधवार की सुबह मॉर्चरी हाउस खुलने पर पता चला कि एक शव का चेहरा चूहों ने कुतर दिया है. इसको लेकर परिजनों ने हंगामा किया. घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की जमकर किरकिरी हुई. विभाग के अधिकारी भी इस मामले में बैकफुट पर आ गए.


गोरखपुर (ब्यूरो).सीएमओ ने पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी की रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मॉर्चरी हाउस की हालत दुरुस्त करने की कवायद तेज कर दी है। इसके तहत सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। पहले चरण में खराब पड़े डीप-फ्रीजर की मरम्मत कराई गई है। डीप-फ्रीजर की मरम्मत के लिए तकनीशियन को अयोध्या से बुलाया गया है। मॉर्चरी हाउस में चूहों की एंट्री रोकने के लिए भी दरवाजे व खिड़कियों की मरम्मत कराई गई। नालियों पर जारी लगाए गए हैं। जिससे बाहर रखे शव को चूहे न कुतर सके। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि पुराने मॉर्चरी हाउस की दशा सुधारने के लिए फौरी तौर पर इंतजाम किए जा रहे हैं। भवन पुराना व जर्जर है। इस वजह से चूहे सरलता से बिल खोद दे रहे हैं। नया मॉर्चरी हाउस भी तैयार किया जा रहा है। जो अगले कुछ महीनों में तैयार हो जाएगा। जिसके बाद इस तरह की कोई शिकायत कभी नहीं मिलेगी।

Posted By: Inextlive