- फर्श पर पड़ी रहती है डेड बॉडी, फ्रीजर है खराब

- कई महीनों से है खराब, डेली आती है 3-4 लाश

GORAKHPUR : जिला अस्पताल की मॉच्र्यूरी। दोपहर का समय था। एक लावारिस लाश को पुलिसवाले ऑटो में लेकर आए। बोरे में लाश को गठरी की तरह बांधकर रखा था। मॉच्र्यूरी के अंदर से आवाज आई, वहीं रख दीजिए साहब। पुलिसवाले लाश को गठरी की तरह फेंककर चले गए। 7ख् घंटे तक वह लाश उसी तरह पड़ी रही। मॉच्र्यूरी में बदबू फैलने लगी। मक्खियां भिनभिनाने लगी। लेकिन, वह लाश वहीं पड़ी सड़ती रही। यह किसी उपन्यास का अंश नहीं गोरखपुर के जिला अस्पताल की लाइव स्टोरी है। यह हर दिन हो रहा है क्योंकि अस्पताल की मॉच्र्यूरी के दोनों डीप फ्रीजर कई महीनों से खराब हैं।

डेली आती हैं फ्-ब् लाश

शहर में पुलिस को कहीं भी कोई लावारिस लाश मिलती है तो उसे जिला अस्पताल की मॉच्र्यूरी में भेजा जाता है। 7ख् घंटे तक उस लाश के परिचित का इंतजार करने के बाद उसे दाह संस्कार के लिए भेज दिया जाता है। इसके अलावा एक्सीडेंट के केसेज में भी डेड बॉडी को पुलिस मॉच्र्यूरी में ही रखती है। इस तरह हर दिन फ्-ब् लाश जिला अस्पताल की मॉच्र्यूरी में आती हैं, लेकिन डीप फ्रीजर खराब होने के कारण यहां उनकी दुर्गति ही होती है।

फेंक देते हैं फर्श पर

आई नेक्स्ट टीम को जब इस घिनौने खेल की सूचना मिली तो हम जिला अस्पताल की मॉच्र्यूरी पहुंचे। वहां जो देखा वह चौंका देने वाला था। दो लाशें फर्श पर वीभत्स तरीके से पड़ी हुई थी। बदबू से पूरा माहौल गंध मार रहा था। लाश को मक्खियों ने ढक रखा था। वहां मौजूद कर्मचारी ने बताया कि डीप फ्रीजर खराब होने के कारण लाश का यह हाल हुआ है।

हर दिन टूट रहे नियम

पुलिस को अगर कोई लावारिस लाश मिलती है तो नियम है कि उसे मॉच्र्यूरी की डीप फ्रेजर में रखा जाए। जिससे कि लाश सड़े न। लेकिन फ्रीजर खराब होने के कारण लाश को यूं ही फेंक दिया जाता है। देखा जाए तो यहां सरकारी नियम का खुलेआम माखौल उड़ाया जा रहा है।

दो डीप फ्रीजर में चार बॉडी

जिला अस्पताल में दो डीप फ्रीजर है। जिनमें चार डेडबॉडी रखने की व्यवस्था की गई है। लेकिन, दोनों डीप फ्रीजर एक साथ खराब होने के कारण डेडबॉडी जमीन पर ही रखी जा रहा है।

मांगते हैं बर्फ

मॉच्र्यूरी में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि अगर किसी डेडबॉडी के लिए किसी अधिकारी का प्रेशर आता है तो परिजनों से बर्फ मांगकर फ्रीजर में रखी जाती है। हाल ही में एक राजनैतिक पार्टी के नेता की एक्सीडेंट में डेथ होने के बाद उसे मॉच्र्यूरी लाया गया था। पहले तो उनकी डेड बॉडी जमीन पर ही पड़ी रही लेकिन जब दबाव आया तो परिजनों से बर्फ मंगवाई गई।

यह मामला मेरे संज्ञान में है। डीप फ्रीजर को सुधरवाने के लिए मैंने स्टोर कीपर को कई बार पत्र लिखा है। अगर वे लापरवाही कर रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डॉ। एचआर यादव, एसआईसी, डिस्ट्रिक हॉस्पिटल

Posted By: Inextlive