- कुलाधिपति ने छात्रहित में निर्णय लेने को वीसी को किया निर्देशित

-अनशनकारी कंप्यूटर साइंस 2013-14 सेशन के रिजल्ट डिक्लेयर करने की कर रहे मांग

GORAKHPUR: कंप्यूटर साइंस ख्0क्फ्-क्ब् सेशन के रिजल्ट डिक्लेयर की मांग को लेकर पिछले तीन दिन से आमरण अनशन पर बैठे एबीवीपी पदाधिकारियों को जूस पिलाकर आमरण अनशन समाप्त कराया गया। यह सब तब हुआ जब कुलाधिपति की तरफ से वीसी प्रो। अशोक कुमार निर्देशित किया गया। इसमें कहा गया है कि वे अगले चार दिन में कार्य परिषद की बैठक बुलाकर छात्रहित में निर्णय लें। जैसे ही इस बात की सूचना अनशनकारियों को मिली उन्होंने भी अपनी सहमति जताते हुए अनशन तोड़ने का डिसीजन लिया।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

एबीवीपी के पदाधिकारी चंदन सिंह, अनंत मौर्या, आदित्य जायसवाल, उमंग सिंह, नवनीत और अतिक साहिल म् अप्रैल से सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज के बीएससी कंप्यूटर साइंस के रिजल्ट डिक्लेयर की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे थे। वेंस्डे को उमंग, नवनीत और अतिक की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। मामले को बिगड़ता देख और कुलाधिपति के निर्देशित करने पर एडीएम सिटी बीएन सिंह, चीफ प्रॉक्टर डॉ। सतीश चंद्र पाण्डेय, टीचर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट अनशन स्थल पर पहुंच गए और अनशनकारियों को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया।

Posted By: Inextlive