निर्माण कार्य के दौरान हाईटेंशन तार से हादसा, दो झुलसे, तीन की मौत
- कैंट एरिया के सिंघडि़या गैस गोदाम के पास हुई घटना
- मकान की दूसरी मंजिल पर चल रहा था लोहे की रेलिंग लगाने का काम - बगल से गुजर रही 11 हजार केवी की लाइन में लोहे का ग्रिल छू जाने से हुआ दर्दनाक हादसाGORAKHPUR: सिटी के तमाम एरियाज में लोगों की जान पर आफत बनी मौत की लाइन ने एक बार फिर तीन जिंदगियां लील लीं। कैंट एरिया के सिंघडि़या में गुरुवार सुबह 11.30 बजे अशोका गैस गोदाम के पास स्थित एक मकान की दूसरी मंजिल पर निर्माण चल रहा था। इसी बीच बगल से गुजर रही 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन में लोहे की ग्रिल छू जाने से मकान मालिक के बेटे समेत दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो मजदूर बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, मोहल्ले में हुए दर्दनाक हादसे के चलते चारों तरफ चीख-पुकार मची रही। घटना को लेकर सीएम योगी आदितयनाथ ने शोक व्यक्त किया है।