युवक गला रेता, सीने में घोंपा खंजर
- खोराबार के कुसम्ही जंगल में मिली डेड बॉडी
- लकड़ी बीनने गए ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना GORAKHPUR: खोराबार एरिया के कुसम्ही जंगल में हत्याकर फेंकी गई युवक की डेड बॉडी मिली। सोमवार की सुबह लकड़ी बीनने गए ग्रामीणों ने पत्तों से ढकी डेड बॉडी देखकर शोर मचाया। पब्लिक की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के पहचान की कोशिश में जुट गई। पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम ने भी मौके का मुआयना किया। पत्तों से ढकी थी डेड बॉडीगोरखपुर-कुशीनगर हाइवे पर कुसम्ही जंगल के भीतर गोरया वीर बाबा मंदिर है। सोमवार की सुबह आसपास के गांव के लोग जंगल में लकड़ी बीनने गए। गोरया वीर बाबा मंदिर से उत्तर करीब 50 मीटर भीतर महिलाएं पत्ता उठा रही थीं। तभी पत्तों की नीचे ढकी करीब 30 साल के युवक की डेड बॉडी देखकर महिलाएं चिल्लाने लगी। शोर सुनकर मंदिर पर मौजूद लोग पहुंच गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आसपास पत्तों पर खून के छींटे पड़े थे। मेन रोड से डेड बॉडी फेंके जाने वाली जगह तक फोर व्हीलर के आने-जाने निशान मिले।
पहले रेता गला, फिर घोंपा चाकूयुवक की डेड बॉडी मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैली। युवक की पहचान करने के लिए आसपास के लोग पहुंचे। लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। युवक का बेरहमी से कत्ल किया गया था। कम से कम दो लोगों ने वारदात को अंजाम दिया। युवक को पकड़कर पहले उसका गला रेता फिर सीने में चाकू घोंपकर जान ले ली। हत्या के तौर तरीके बता रहे थे कि हमलावरों ने काफी गुस्से में मर्डर किया। युवक के बदन पर ब्लैक टीशर्ट, आसमानी जींस पैंट, सफेद बनियान, नीली अंडरवियर थी। युवक के दाहिने हाथ में रक्षा सूत्र और कड़ा मिला।
पुराना सुलझा नहीं, नए में उलझेफोरलेन किनारे हत्या कर फेंके गए बाल मुकुंद कांड की गुत्थी पुलिस नहीं सुलझा सकी है। एक पखवारे से खोराबार पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर कातिलों तक पहुंचने की कोशिश मे लगी है। पुराने मामले को पुलिस सुलझा पाती। इसके पहले कुसम्ही जंगल में एक अंजान युवक की डेड बॉडी मिली। 17 अप्रैल की रात करीब डेढ़ बजे खोराबार, गौरा नाला के पास फोरलेन किनारे बाई पटरी पर डेड बॉडी मिली। करीब 30 साल के युवक की कनपटी और सीने में सटाकर करीब से चार गोलियां मारी गई थी। तीन दिन बाद मृतक की पहचान पिपराइच एरिया के हरखापुर निवासी बाल मुकुंद के रूप में हुई। इसके पहले 31 दिसंबर की सुबह फोरलेन किनारे हत्या कर फेंकी गई युवती की डेड बॉडी मिली थी। युवती की हत्या का मामला भी पुलिस नहीं सुलझा सकी है।
युवक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। पहचान होते ही पुलिस की जांच में तेजी आ जाएगी। डेड बॉडी देखने से ऐसा लग रहा है कि रविवार की देर रात बाद हत्या को अंजाम दिया गया। अभय कुमार मिश्र, सीओ क्राइम ब्रांच