युवती की पहचान, आरोपी की तलाश
- 31 जनवरी की सुबह हाइवे पर मिली डेड बॉडी
- गोली मारने के बाद कूच दिया था युवती का चेहरा GORAKHPUR: फोरलेन किनारे हत्याकर फेंकी गई युवती की पहचान शनिवार को हुई। डेड बॉडी से बरामद सामान और कपड़े देखकर परिजनों ने खोराबार थाना पर युवती की पहचान की। युवती की शिनाख्त होने पर पुलिस ने अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है। 13 दिसंबर की शाम बाजार करने निकली युवती संदिग्ध हाल में लापता हो गई थी। उसकी तलाश में असफल होने पर तीन बाद परिजनों ने बेलीपार पुलिस को सूचना दी। एसओ कहा कि परिजनों ने कहा पहचान की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन इस संबंध में अहम जानकारी मिली। 31 दिसंबर को मिली डेड बॉडीखोराबार एरिया के बहरामपुर में फोरलेन किनारे अज्ञात युवती की डेड बॉडी मिली। 31 दिसंबर की सुबह लोगों ने युवती की डेड बॉडी देखकर पुलिस को सूचना दी। गोली मारने के बाद बदमाशों ने युवती का चेहरा कूच दिया था। तीन दिन बाद युवती का पोस्टमॉर्टम कराकर पुलिस ने डेड बॉडी का डिस्पोजल कर दिया। युवती के संबंध में पुलिस सूचनाएं जुटाती रही, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल सकी।
कपड़े देखकर रो पड़े मां-बापशनिवार को बेलीपार क्षेत्र के पांच-छह लोग खोराबार थाना पहुंचे। उनमें से एक व्यक्ति ने लावारिस मृतका को अपनी बेटी बताया। डेड बॉडी से बरामद सामान, मां दुर्गा का लॉकेट और कपड़े दिखाकर एसओ ने तसदीक करने को कहा। कपड़े देखते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। पुलिस को बताया कि उनकी बेटी 13 दिसंबर से लापता थी। इसकी सूचना बेलीपार पुलिस को दी गई थी। गांव के एक युवक का नाम लेकर लोगों ने उस पर बेटी के अपहरण, हत्या के आरोप लगाए। आरोपी युवक शहर के कपड़े की दुकान पर सेल्समैन है। वह लड़कियों को झांसा देकर अपहरण कर लेता है।
फोर व्हीलर से शहर आई युवती, होटल जाने के सुराग युवती की पहचान होते ही पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस की जांच में सामने आया कि घर से बाजार करने निकली युवती का अपहरण करके शहर लाया गया। कोतवाली एरिया के एक होटल में उसको ले जाते हुए लोगों ने देखा था। आरोपी युवक इसके पहले भी कई युवतियों को होटल में ले जा चुका है। गांव के दो- तीन युवक उसके मददगार है।बेलीपार एरिया के कुछ लोग थाने पर आए थे। वह लोग फोटो लेकर गए हैं। युवती की पहचान की पुष्टि नहीं हुई। पहले भी कई बार परिजनों की गलतफहमी से पुलिस को परेशानी हुई है। पूरी तरह से पहचान होने पर पुलिस कार्रवाई शुरू करेगी।
रामशीष सिंह यादव, एसओ खोराबार