डेड बॉडी लेकर यहां चले आए
- जयपुर से लौट रहे युवक की बस में मौत
- मथुरा डिपो की बस लेकर रोडवेज पहुंचा कंडक्टर GORAKHPUR: जयपुर से सोनौली जा रही बस में यात्री की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। उसकी डेड बॉडी बस में लेकर ड्राइवर-कंडक्टर गोरखपुर पहुंचे। ट्यूज्डे दोपहर पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के पास मिले मोबाइल से फैमिली मेंबर्स को सूचना दी गई। रोडवेज डिपो पहुंचकर दी पुलिस को सूचनामथुरा डिपो की बस लेकर कंडक्टर विजय सिंह, ड्राइवर श्रीनेवास गोरखपुर आ रहे थे। जयपुर में एक युवक बस में सवार हुआ। वह बीच में दाहिनी तरफ की सीट पर बैठ गया। ट्यूज्डे को बस्ती में उसके पास सवारी बैठी। वह रास्ते में कहीं उतर गई। इस बीच अन्य लोगों ने युवक को जगाने का प्रयास किया। उसके जवाब न देने पर लोगों ने कंडक्टर को बताया। बीच में बस रोके बिना ड्राइवर और कंडक्टर रोडवेज पहुंच गए। सवारियों के उतरने पर युवक के मौत की सूचना पुलिस को दी। पुलिस पहुंची तो कंडक्टर को हड़काने लगी। एक कांस्टेबल बोला कि रास्ते में क्यों नहीं पुलिस को बताया। डेड बॉडी लेकर यहां तक चले आए।
मोबाइल से घरवालों को पुलिस ने दी सूचनायुवक के पास तीन मोबाइल मिले। पालीथिन बैग में तेल, साबुन, डियो सहित कई सामान मिला। मोबाइल हैंडसेट के पैक में पांच सौ रुपए भी मिले। युवक के मोबाइल से पुलिस ने उसके घरवालों से बात की। युवक की पहचान कैंपियरगंज एरिया के हरखोरी निवासी कृष्णा के रूप में हुई। घरवालों के पहुंचने पर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फैमिली मेंबर्स ने पुलिस को बताया कि युवक पीलिया का शिकार था। उसकी तबियत काफी दिनों से खराब थी।
युवक के घरवालों ने बीमार होने की बात कही। मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। श्रीधराचार्य, इंस्पेक्टर, थाना कैंट