कब्र से निकाली गई युवक की लाश
- चिलुआताल के करिमनगर की घटना
- सात मई को चचेरे 5ाई की ससुराल गया था शादी समारोह में, करंट लगने से हुई थी मौत GORAKHPUR: गुलरिहा एरिया के इटहिया गांव के 21 वर्षीय सुनील निषाद की लाश एसडीएम के आदेश पर मंडे को तुर्रा नाले के पास कब्र से खोद कर निकाली गई। मृतक के बड़े भाई ने अफसरों को पत्र देकर भाई के हत्या की आशंका जताई थी। तुर्रा नाले के पास दफन की थी लाश गुलरिहा एरिया के इटहिया निवासी सुनील निषाद सात मई को गांव के देवेन्द्र के साथ अपने चचेरे भाई पिताम्बर के ससुराल चिलुआताल एरिया के करीमनगर शादी समारोह में गया था। ससुरालियों को कहना था कि बिजली का करंट लगने से उसकी मौत हुई थी। इसके बाद परिवार के लोगों ने तुर्रा नाले के पास लाश को दफन कर दिया था। भाई ने जताई हत्या की आशंकामंडे मार्निग एसडीएम के आदेश के बाद सीओ गोरखनाथ के नेतृत्व में गुलरिहा पुलिस इटहिया गांव पहुंची। वहां तुर्रा नाले के पास क्रब से लाश को बाहर निकला गया। मृतक के बड़े भाई राजेश्वर ने अफसरों को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया था कि वह पांच मई को गुजराज चला गया था। सात मई को उसका छोटा भाई अपने चचेरे भाई पीताम्बर की ससुराल करीमनगर गया था। इसके बाद उसके घर पर ससुराल के लोगों ने खबर भेजी कि सुनील की मौत हो गई है। बताया गया कि करंट लगने से उसकी मौत हो गई और लाश को तुर्रा नाले में दफन कर दिया गया है। उसे जब मौत की खबर मिली तो वह दस मई को लौट आया। इसके बाद वह पीताम्बर के ससुराल पहुंचकर मामले में पूछताछ की। पूछताछ में उसे भी करंट लगने की बात बताई गई। वह शादी समारोह में लाइट और टेंट लगाने वाले रामजानकी नगर स्थित सुरेश डेकोरेशन की दुकान पर पहुंचा। वहां शॉप ओनर ने इस तरह की किसी भी घटना से इंकार कर दिया। इसके बाद वह गुलरिहा और चिलुआताल थाने पहुंचा और तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने मामला नहीं दर्ज किया। इसके बाद उसने अफसरों को प्रार्थनापत्र देकर लाश के पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई।