नदी में मिली दारोगा के दामाद की डेड बॉडी
- गाहासाड़ निवासी सतीश ने बरामद कराई डेड बॉडी
- दो लाख रुपए के लिए बदमाशों ने किया था मर्डर द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : नौकरी के चक्कर में जान गंवाने वाले युवक की डेड बॉडी राप्ती नदी में मिली। बेलीपार एरिया के फरसाड़ के पास पुलिस ने पानी से डेड बॉडी को खोज निकाला। हत्या के आरोप में फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कामयाबी मिली। कपड़े के आधार पर घरवालों ने उसकी पहचान की। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस कार्रवाई में जुटी है। बोरे में भरकर नदी में फेंकी थी डेड बॉडीचिलुआताल एरिया के टिकरिया निवासी सत्यनारायण उर्फ विजय यादव की बदमाशों ने हत्या कर दी। 13 अप्रैल को मर्डर करने के बाद बदमाशों ने उसकी डेड बॉडी बोरे में भरकर राप्ती नदी के बाघागाड़ा पुल से फेंक दी। इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने पिपराइच और झंगहा में हुई लूट में शामिल बदमाशों को अरेस्ट किया। पकड़े गए देवरिया जिले के एकौना एरिया स्थित खैरवा तिघरा निवासी दिगंबर सिंह, झंगहा एरिया के राउतपार निवासी गोविंद और लडुआपार के झीनक ने बताया कि उन लोगों ने एक युवक की हत्या की थी। उनके साथ इस वारदात में शिवपुर सहबाजगंज निवासी प्रेम कुमार, जगतबेला के मझगांवा का राकेश, गाहासाड़ निवासी सतीश सिंह और पिंटू शामिल हैं। पुलिस ने प्रेम कुमार और राकेश को दबोचा तो असलियत सामने आई।
दो लाख के बकाये में कर दिया था मर्डर पीपीगंज थाना में तैनात दारोगा राम अवतार के दामाद सत्य नारायण उर्फ विजय यादव मर्डर दो लाख रुपए के चक्कर में हुआ। रेलवे में फोर्थ क्लास कर्मचारी प्रेम लोगों को नौकरी का झांसा देता है। सत्यनारायण को झांसा देकर प्रेम ने उससे 12 लाख रुपए ले लिए। फर्जी तरीके से नौकरी देकर दो माह तक वेतन देता रहा। मामला खुलने पर सत्यनारायण अपने पैसे मांगने लगा। 10 लाख रुपए तो आराम से प्रेम ने लौटा दिया। दो लाख के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर सत्यनारायण को ठिकाने लगा दिया। उसका मोबाइल ट्रेन में रख दिया ताकि घरवालों को शक हो कि वह दिल्ली भाग गया। प्रेम अपनी योजना में कामयाब हो गया था, लेकिन लूट में पकड़े गए बदमाशों ने हकीकत बयां कर दी। पांच को जेल भेजकर पुलिस सतीश सिंह और पिंटू की तलाश में जुटी रही। आरोपी सतीश ने बरामद कराई डेड बॉडीमामले की जांच पड़ताल में जुटे शाहपुर के एसआई विमलेंद्र कुमार को बड़ी कामयाबी मिली। फ्राइडे को उन्होंने फरार चल रहे आरोपी गाहासाड़ निवासी सतीश सिंह को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में सतीश सिंह ने डेड बॉडी बरामद कराई। फरसाड़ के पास नदी में बोरे में भरकर फेंकी गई डेड बॉडी मिली। सतीश ने बताया कि इसी बोरे में उन लोगों ने सत्यनारायण को डाला था। सत्यनारायण के फैमिली मेंबर्स ने कपड़ों के आधार पर इसकी पुष्टि की। पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फरार आरोपी सतीश सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने डेड बॉडी बरामद की। घरवालों ने उसकी पहचान कर ली है। मानिक चंद सरोज, एसपी क्राइम