- गोरखनाथ एरिया में हुई घटना, बिरयानी शॉप पर करता था काम

- लाश मिलने से सनसनी, पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

GORAKHPUR: गोरखनाथ एरिया के राजेंद्र नगर स्थित चिउटहवा सड़क के किनारे एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह निकले लोगों ने लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया। पत्‍‌नी राधिका ने लाश की शिनाख्त की। बताया कि मृतक गुरुवार को दुकान के लिए निकला था। देर रात घर नहीं लौटा तो सभी परेशान हो गए। शुक्रवार की सुबह सड़क के किनारे उसकी लाश मिली। पुलिस मामले की जांच में लगी है।

हत्या कर युवक की फेंकी गई बॉडी

गोरखनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजेंद्रनगर चिउटहवा बाबा स्थान के सामने कुंदन स्टील की शॉप के पास लाश मिली। उसकी पहचान विपत उर्फ सुनाली उम्र 35 पुत्र स्वॅ मुन्ना सहानी निवासी बनकटवा थाना गोरखनाथ के तौर पर हुई। वह राजेंद्र नगर के चौहान बिरयानी की शॉप काम करता था। घर से कल सुबह 8 बजे काम पर निकला था। देर रात तक जब घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्‍‌नी राधिका व बगल में रहने वाला बबलू और उसके घर वालों के साथ उसकी तलाश में निकल पड़े, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

सड़क किनारे मिली लाश

सुबह फैमिली मेंबर्स की बात चौहान बिरयानी के मालिक शेखर से हुई तो पता चला की रात में दुकान बंद होने के बाद घर के लिए निकला था। पत्‍‌नी राधिक जब वापस लौट रही थी तब दुकान से 100 मीटर की दूरी पर उसने भीड़ देखा। पास पहुंची तो सड़क के किनारे उसके पति की लाश पड़ी थी। मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान थे। कई जगहो पर घसिटने के भी निशान थे। हत्या का कारण अभी पता नहीं चला है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में ले लिया।

बेरहमी से की गई हत्या

मृतक के परिवार में उसकी पत्‍‌नी राधिका व तीन बच्चे नीतू 12, राज 6 और अरुण 3 है। बिरयानी की शॉप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया राजेंद्रनगर ब्रांच के बगल में है। सूत्रों की मानें तो वहां मृतक के सिर पर रॉड से प्रहार कर उसकी हत्या की गई थी। उसके पैर में रस्सी बंधे होने के निशान भी पाए गए। मौके पर तले हुए चिकन के टुकड़े भी पड़े थे। फैमिली मेंबर्स को दुकान मालिक शेखर के ऊपर शक है। शेखर भी बनकटवा का ही रहने वाला है।

पत्‍‌नी राधिका ने शॉप मालिक पर शक है। तहरीर के आधार पर चंद्र शेखर समेत अन्य अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्याभियुक्त की तलाश की जा रही है।

सदानंद सिंह, एसओ गोरखनाथ

Posted By: Inextlive