- स्कूल जाने की बात कहकर निकला था दीपक

- चिलुआताल एरिया में सिक्टौर के पास मिली डेड बॉडी

GORAKHPUR : चिलुआताल एरिया के सिक्टौर, बाबू पुरवा में रेलवे ट्रैक पर स्टूडेंट की डेड बॉडी मिली। मंडे मार्निग पब्लिक की सूचना पर पुलिस डेड बॉडी को ले गई। छात्र ने सुसाइड किया या फिर किसी साजिश का शिकार हो गया, इसकी जांच पड़ताल में पुलिस जुटी है। दीपक अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था।

स्कूल जाने की बात कहकर निकला था दीपक

पीपीगंज एरिया के नयनसर निवासी रामजीत का बेटा सौरभ उर्फ दीपक क्ख्वीं का स्टूडेंट था। ख्भ् जनवरी की दोपहर करीब तीन बजे वह बापू इंटर कालेज जाने की बात कहकर घर से निकला। स्कूल में प्रैक्टिकल की जानकारी लेने के लिए स्कूल गया, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा। घरवालों ने उसकी दोस्तों के वहां तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।

दो टुकड़ों में कटा था दीपक का शव

मंडे मार्निग सिक्टौर के लोग रेलवे ट्रैक की तरफ गए। रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में बंटा शव देखकर चिल्लाने लगे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बाद में उसकी पहचान दीपक के रूप में हुई। लोगों ने आशंका जताई कि ट्रेन की चपेट में आने से परखच्चे उड़ जाते हैं। रेलवे ट्रैक पर किसी को सुला देने उसके दो टुकड़े हो सकते हैं। ऐसे में लोगों ने हत्या की आशंका जताई। उधर दीपक के घरवालों ने भी बेटे के सुसाइड करने से इंकार किया। चार बहनों के बीच इकलौते बेटे की मौत से घरवाले बेहाल हो गए।

इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन की चपेट में आने की सूचना दी थी।

रामशीष यादव, एसओ चिलुआताल

Posted By: Inextlive