रेल म्यूजियम के पास मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका
- रेल म्यूजियम के पास झाड़ी में मिली महिला की लाश
- पुलिस कर रही जांच, नहीं हो सकी महिला की पहचान - चार माह पहले भी मिली भी एक अज्ञात महिला की डेडबॉडी GORAKHPUR : कैंट थाना क्षेत्र के रेल म्यूजियम के पास सैटर्डे को एक महिला की लाश मिली। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया। महिला के सिर पर चोट के निशान मिले। पास से मिले मोबाइल की मदद से महिला की पहचान अनिता तिवारी पत्नी परशुराम तिवारी के रूप में हुई। वह मूलत: बिहार के सिवान जिले की रहने वाली थी और गोरखपुर में बिछिया हनुमान मंदिर के पास रूम लेकर रहती थी। पति परशुराम तिवारी रेलवे स्टेशन पर बुक स्टाल चलाता था और अनिता सावित्री हॉस्पिटल में काम करती थी। हत्या की आशंकाअनिता की लाश को देखकर यह संभावना जताई जा रही है कि महिला की हत्या की गई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अनिता मोहद्दीपुर से टैंपो से डेली हॉस्पिटल आती-जाती थी। ऐसे में अगर वह टैंपो से गिर कर घायल होती है तो कोई न कोई उसको हॉस्पिटल जरूर पहुंचाता।
ड्यूटी के लिए निकली थी अनिताअनिता की ड्यूटी एक माह दिन और एक माह रात को होती थी। इस दौरान अनिता की डयूटी रात को चल रही थी। उसी सिलसिले में अनिता फ्राइडे शाम 7.30 बजे अपने घर से सावित्री हॉस्पिटल के लिए निकली। सुबह 8 बजे तक वह घर नहीं पहुंची। सुबह रेल म्यूजियम के आस-पास से गुजरने वाले राहगीरों को एक लाश दिखी। किसी राहगीर ने तत्काल सूचना 100 नंबर पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की लाश को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कब्जे में ले लिया। महिला के पास से मिले मोबाइल द्वारा उसकी पहचान हुई, उसके सिर पर चोट लगी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। श्रीधराचार्य, इंस्पेक्टर कैंट