बरगदवां में बंद कमरे से मिली लाश
- बरगदवां गांव में किराए के कमरे में रहता था युवक
SARAHRI: चिलुआताल थाना क्षेत्र के बरगदवां में किराए के मकान में रहने वाले एक अधेड़ व्यक्ति की लाश उसके कमरे से गुरुवार को बरामद की गई। उसकी पहचान महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र के भक्सा निवासी हंशु का पुत्र हरिलाल (50) के रूप में की गई जो यहां रहकर मजदूरी करता था। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका जताई जाती है कि बीमारी से उसकी मौत हुई है।हरिलाल गोरखपुर के बरगदवां में एक मकान में किराए पर रह रहा था। एक हफ्ते पहले उसके शरीर में दर्द हुआ। हरिलाल का छोटा बेटा कुशहर मेडिकल कॉलेज के कैंटीन में काम करता है। लिहाजा तबीयत खराब होने पर हरिलाल उसके पास चला गया। कुशहर ने पिता का इलाज कराकर वापस भेज दिया। बुधवार को दोपहर में कुशहर ने पिता को फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला।
पहले छोटे बच्चों ने देखागुरुवार को सुबह पास में रहने वाले छोटे छोटे बच्चे मुन्ना गोलू व अन्य वहां खेल रहे थे। घर से बदबू आने पर बच्चों ने खिड़की से अंदर देखा तो चौकी पर औंधे मुंह पड़ा शव देखा। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस भी पहुंच गई। खिड़की के रास्ते घुसकर अंदर से दरवाजे को खोला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
टीबी का मरीज था हरिलाल शराब पीता था और टीबी का भी मरीज था। उसकी पत्नी की 20 साल पहले ही मौत हो गई थी। बड़ा बेटा लौहर ठेला चलाता है और छोटा बेटा कुशहर कैंटीन में काम करता है। परिजनों का कहना है कि बरगदवां में ही हरिलाल का ससुराल भी है। शराब पीने में उसका साला विरिच उसका साथ देता है।