177 रन से जीता गोरखपुर यूनिवर्सिटी
GORAKHPUR: दरभंगा में चल रही ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में गोरखपुर का दबदबा है। डॉ। नागेंद्र झा स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विलासपुर यूनिवर्सिटी को क्77 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। गोरखपुर की धारदार गेंदबाजी के सामने विलासपुर यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी खेलना तो दूर पिच पर टिक भी न सके। पांच खिलाड़ी जहां खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए, वहीं दो खिलाड़ी महज एक रन पर आउट हो गए। पहले बैटिंग करते हुए गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने जूही दूबे की शानदार सेंचुरी क्0फ् रन (नाटआउट) की बदौलत ख्क्म् रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
अकेले जूही ने हरा दिया मैचदरभंगा के डॉ। नागेंद्र झा स्टेडियम में फ्राइडे को गोरखपुर यूनिवर्सिटी और विलासपुर यूनिवर्सिटी के बीच मैच खेला गया। टीम मैनेजर डॉ। धर्मव्रत तिवारी ने बताया कि पहले बैटिंग करने उतरी गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने जूही दूबे के नाटआउट क्0फ् रन की बदौलत सात विकेट पर ख्क्म् रन का स्कोर खड़ा किया। जूही ने 89 बाल पर क्म् बाउंड्री की बदौलत क्0फ् रन बनाए। जूही ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए एक ही ओवर में ब् बाउंड्री लगाई। जवाब में बैटिंग करने उतरी विलासपुर यूनिवर्सिटी की टीम क्फ्.ख् ओवर में महज ब्7 रन पर ढेर हो गई। सेंचुरी जमाने के बाद बॉलिंग करने उतरी जूही ने दो ओवर में भ् रन देकर दो विकेट लिया। वहीं कैप्टन अंतिमा सिंह ने ब्.ख् ओवर में क्क् रन देकर चार खिलाडि़यों को अपना शिकार बनाया। गोरखपुर टीम की पेस बालर आराधना यादव ने मैच का पहले ओवर की पहली बाल पर ही विलासपुर यूनिवर्सिटी के ओपनर को पवेलियन की राह दिखा दी।