Gorakhpur University : एनआरआई और इंटरनेशनल सीटों पर एडमिशन के लिए डीडीयूजीयू चलाएगा स्पेशल ड्राइव
गोरखपुर (ब्यूरो)।स्पेशल ड्राइव की सीटों पर एडमिशन के लिए इंटरेस्टेड कैंडिडेट्स एंट्रेंस एग्जाम कोऑर्डिनेटर्स से संपर्क कर सकते हैं। सोमवार को यूनिवर्सिटी में प्रवेश समिति की बैठक वीसी प्रो। राजेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें सेशन 2023-24 में एडमिशन पर विस्तृत चर्चा हुई। एडमिशन के लिए ऑनलाइल अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 मई है। सभी सीटों का देना होगा ब्योरा
बैठक में वीसी ने कहा कि सभी डीन अपने संकाय से सम्बंधित पाठ्यक्रमों के संदर्भ में एक प्रस्तुतिकरण बुधवार को देंगे, जिसमें सीटों का वितरण, फी स्ट्रक्चर और काउंसिलिंग डेट का विवरण होगा। सीटों के वितरण में सामान्य वर्ग, आरक्षित, ईडब्ल्यूएस तथा पेड सीट का अलग अलग ब्यौरा देना होगा। इसी प्रकार सामान्य तथा पेड सीटों पर लागू शुल्क संरचना का विवरण देना होगा। सभी पाठयक्रमों के लिए प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय काउंसलिंग तिथि बताने के साथ साथ उक्त तिथियों पर काउंसलिंग सुनिश्चित करना होगा। साथ ही संकायवार प्रत्येक पाठयक्रम का एकेडमिक कैलेंडर भी प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में यूनिवर्सिटी के सभी डीन, प्रवेश समिति के समन्वयक, फाइनेंस ऑफिसर, एग्जामिनेशन कंट्रोलर आदि मौजूद रहे।