DDUGU News : डीन और एचओडी की बैठक में बोलीं वीसी, प्रियॉरिटी से चलें क्लासेज, डिपार्टमेंट्स शेयर करें अपनी प्लानिंग
गोरखपुर (ब्यूरो)। सबसे पहले उन्होंने सभी से बारी-बारी परिचय प्राप्त किया। इसके बाद शिक्षण कार्य की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने जिम्मेदारों से कहा कि कक्षाओं का नियमित संचालन हर हाल में सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी विभाग कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुति दें।नियम परिनियम से संचालन
कार्ययोजना का प्रारूप स्पष्ट करते हुए वीसी ने कहा कि सभी एचओडी अपने विभाग द्वारा संचालित बेस्ट प्रैक्टिस और पांच साल के विजन का प्रेजेंटेशन तैयार कर लें। प्रेजेंटेशन की प्रस्तुति विभागों में ही कराई जाएगी। एचओडी को अपनी कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी हर हाल में नियम-परिनियम के अनुसार संचालित होगा। सभी निर्णय यूनिवर्सिटी की बोर्ड ऑफ स्टडीज, अकादमिक परिषद, कार्य परिषद, वित्त समिति व परीक्षा समिति द्वारा ही लिए जाएंगे। समिति के निर्णयों के अतिरिक्त कोई कार्य नहीं होगा। बैठक में कुलसचिव प्रो। शांतनु रस्तोगी, डीन प्रो। अजय ङ्क्षसह, प्रो। नसीम अहमद, प्रो। श्रीवर्धन पाठक, प्रो। शोभा गौड़, प्रो। कीर्ति पांडेय, परीक्षा नियंत्रक डॉ। कुलदीप ङ्क्षसह, वित्त अधिकारी संत प्रकाश ङ्क्षसह आदि मौजूद रहे। जल्द घोषित होंगे परीक्षा परिणाम
वीसी ने कहा कि जानकारी के मुताबिक परीक्षा परिणाम घोषित करने में तमाम अड़चनें आ रही हैं। सभी अड़चनों को दूर कर जल्द परिणाम घोषित किया जाएगा। उन्होंने परीक्षा से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए परीक्षा नियंत्रक के साथ एक शिक्षक को जोडऩे की संभावना भी जताई। परीक्षा परिणाम को लेकर वीसी ने परीक्षा नियंत्रक, आइसीटी सेल और ईडीपी सेल के साथ भी बैठक की तथा कहा कि सभी समन्वय स्थापित कर कार्य करें, जिससे परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द घोषित किया जा सके। एनआइआरएफ रैंङ्क्षकग के लिए भी वीसी ने बैठक की तथा तैयारियों की समीक्षा की।