गोरखपुर यूनिवर्सिटी में सेशन 2023-24 में दाखिले के लिए अंडरग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट और रोजगारपरक सेल्फ फाइनेंस कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम 15 जुलाई से होंगे. इसके लिए गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया. अंडरग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के एंट्रेंस एग्जाम 15 जुलाई से शुरू होंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)। अंडरग्रेजुएट की प्रवेश परीक्षा 28 जुलाई को और पोस्ट ग्रेजुएट की 31 जुलाई तक चलेंगी। डीटेल्ड प्रोग्राम गोरखपुर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। एंट्रेंस के लिए एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। एंट्रेंस दो मीटिंग में ऑर्गनाइज किए जाएंगे। पहली मीटिंग सुबह 9-11 बजे और दूसरी मीटिंग दोपहर 2-4 बजे तक एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट होगा। 14 केंद्रों पर होगी बीए एंट्रेंस रविवार (16 जुलाई) को होने वाली बीए की प्रवेश परीक्षा में स्टूडेंट्स की तादाद काफी ज्यादा है। इसकी वजह से इस परीक्षा के लिए 14 सेंटर्स बनाए गए हैं। यूनिवर्सिटी कैंपस में 12 केंद्र तथा एमजीपीजी कॉलेज में दो केंद्र बनाए गए हैं।अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रमतिथि विषय15 जुलाई बीएससी मैथ्स/ होमसाइंस


16 जुलाई बीए17 जुलाई बीएससी बॉयो/गृहविज्ञान 18 जुलाई बीकॉम 19 जुलाई बीएससी कृषि 20 जुलाई बीटेक 21 जुलाई बीबीए/ बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी

22 जुलाई बीएससी (एमएलटी) 23 जुलाई एलएलबी(तीन वर्ष) 24 जुलाई बीए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन 25 जुलाई बीएससी (बीपीटी) 26 जुलाई बीकॉम (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस) 27 जुलाई बीसीए28 जुलाई बीए एलएलबी(पांच वर्ष) पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस प्रोग्राम - 15 जुलाई - एमए अंग्रेेजी/सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन कम्युनिकेटिव इंग्लिश, एमएससी फिजिक्स16 जुलाई- एमए इतिहास, एमएससी केमिस्ट्री/एमएससी इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री17 जुलाई- एमएससी बॉटनी, एमए समाजशास्त्र/पीजी डिप्लोमा इन सोशल वर्क 18 जुलाई- एमए हिंदी, एमएससी जुलोजी/एमएससी एक्वाकल्चर 19 जुलाई- मास्टर्स ऑफ कॉमर्स, एमए फिजिकल एजुकेशन20 जुलाई- एलएलएम/पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ, एमएससी होम साइंस/एमएससी फूड टेक्नोलॉजी, पीजी डिप्लोमा इन फूड प्रोसेसिंग एंड प्रिजर्वेशन/एडवांस डिप्लोमा इन फैशन एसेसरीज एंड क्राफ्ट डिजाइनिंग/सर्टिफिकेट इन फैशन एसेसरीज एंड क्राफ्ट डिजाइनिंग/सर्टिफिकेट कोर्स इन बेकिंग टेक्निक्स/सर्टिफिकेट कोर्स इन टैक्सटाइल डिजाइनिंग एंड सरफेस आर्नामेंटेशन/ सर्टिफिकेट कोर्स इन इंटीरियर डिजाइन एंड फर्निशिंग21 जुलाई- एमए साइकोलॉजी/पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन रिर्सोस मैनेजमेंट/ पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसिलिंग, एमए अर्थशास्त्र, एमएससी इनवायरमेंटल साइंस

22 जुलाई- एमएससी बायोटेक्नोलॉजी/एमएससी प्लांट बायोटेक्नोलॉजी/एमएससी बायोइन्फरमेटिक्स,एमए विजुअल आर्ट, डिप्लोमा इन पेंटिंग एंड फोटोग्राफी/ सर्टिफिकेट इन ग्राफिक डिजाइनिंग/सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन फोटोग्राफी23 जुलाई- एमबीए/एमबीए इन एग्रीबिजनेस/एमबीए इन फूड पैकेजिंग एंड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट/पीजी डिप्लोमा इन स्मॉल एंड फैमिली बिजनेस मैनेजमेंट/पीजी डिप्लोमा इन मेनेजमेंट ऑफ एफपीओ एंड एनजीओ24 जुलाई- एमए प्राचीन इतिहास/पीजी डिप्लोमा इन आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियोलॉजी25 जुलाई- एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमए एजुकेशन/ डिप्लोमा इन स्कूल ?लिडरशिप एंड मैनेजमेेंट/डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहूड केयर एंड एजुकेशन26 जुलाई- एमए राजनीति विज्ञान/ सर्टिफिकेट कोर्स इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन 27 जुलाई- एमए भूगोल/पीजी डिप्लोमा इन एनवायर्नमेंटल मेनेजमेंट/पीजी डिप्लोमा इन रिमोट सेंसिंग ज्योग्राफिक इनफॉरमेशन सिस्टम/सर्टिफिकेट कोर्स इन रिमोट सेंसिंग ज्योग्राफिक इंफार्मेशन सिस्टम/ पीजी डिप्लोमा इन हॉस्पिटलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट/ सर्टिफिकेट कोर्स इन हॉस्पिटलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, एमएससी कंप्यूटर सांइस/सर्टिफिकेट इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/डिप्लोमा इनएजुकेशन इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, एमएससी एग्रीकल्चर28 जुलाई- एमए/एमएससी गणित, एमए/एमएससी स्टेटिस्टिक्स, डिप्लोमा इन वेदिक मैथमेटिक्स30 जुलाई- एमएड प्रथम पेपर (9-11 बजे), एमएड सेकेंड पेपर (2-4 बजे)31 जुलाई- एमए उर्दू, एमए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन/ पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर एंड नेशनल सिक्योरिटी मैनेजमेंट/पीजी डिप्लोमा इन न्यू मीडिया/ पीजी डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड पीआर

Posted By: Inextlive