एंटी रैगिंग फ्लैक्स बोर्ड से स्टूडेंट्स को मिलेगी हेल्प
- आई नेक्स्ट और दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के सहयोग से कैंपस में लगाया गया एंटी रैगिंग स्क्वायड फ्लैक्स बोर्ड
- फ्लैक्स बोर्ड पर मेंशन स्क्वायड के नंबर्स से स्टूडेंट्स को काफी हद तक मिलेगी सहूलियत GORAKHPUR: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी और आई नेक्स्ट दैनिक अखबार के सहयोग से यूनिवर्सिटी कैंपस में जगह-जगह फ्लैक्स बोर्ड लगाए गए हैं। फ्लैक्स बोर्ड पर जहां एंटी रैगिंग स्क्वॉयड टीम मेंबर्स के नाम व उनके मोबाइल नंबर दर्ज हैं। वहीं इन फ्लैक्स के लग जाने से स्टूडेंट्स को काफी सहूि1लयत होगी। क्लास से पहले बोर्ड जरूर देखते हैंदीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी और आई नेक्स्ट दैनिक अखबार के सहयोग से लगाए गए फ्लैक्स बोर्ड की कैंपस के भीतर जबरदस्त चर्चा है। एक तरफ जहां टीचर्स ने इसके लिए प्रशंसा की है। वहीं, विभिन्न विभागों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स रंजना गुप्ता, शिवप्रिया त्रिपाठी, हुश्ना खातून और शालिनी शुक्ला ने बताया कि फ्लैक्स बोर्ड पर मेंशन नंबर से स्टूडेंट्स को काफी हद तकसहूलियत मिलेगी। स्टूडेंट्स की मानें तो आई नेक्स्ट की तरफ से लगा फ्लैक्स बोर्ड सराहनीय कार्य है।
होगी सख्त कार्रवाईउधर, यूनिवर्सिटी छात्र कल्याण, अधिष्ठाता प्रो। सुधीर कुमार श्रीवास्तव बताते हैं कि एंटी रैगिंग स्क्वॉयड टीम पूरी तरह से एक्टिव है। किसी भी स्टूडेंट्स को अगर शिकायत दर्ज करानी है तो वह आइर् नेक्स्ट के लगे फ्लैक्स बोर्ड पर मेंबर्स के नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकता है। मामले की पूरी छानबीन के बाद सख्त कार्रवाई होगी।
इन नंबर्स पर कर सकते हैं शिकायत - प्रो। श्रीनिवास मणि त्रिपाठी - 9839309818 - प्रो। मुकंद शरण त्रिपाठी - 9415824345 - प्रो। आफशा सिद्दकी - 9839505444 - प्रो। सुषमा पांडेय - 8858733844 - प्रो। अनिल कुमार यादव - 9935367733 - प्रो। शिवाकांत सिंह - 9451559355 वर्जन आई नेक्स्ट की तरफ से लगाए गए फ्लैक्स बोर्ड की मदद से स्टूडेंट्स को काफी सहूलियत मिलेगी। फ्लाइंग स्क्वॉयड से वह अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। आई नेक्स्ट की तरफ से यह बेहद सराहनीय कार्य है। प्रो। अशोक कुमार, वीसी, डीडीयूजीयू