जापान में परचम लहराएगा डीडीयूजीयू का छोरा
- गोरखपुर यूनिवर्सिटी का अश्वनी जापान में करेगा भारत का प्रतिनिधित्व
- नेशनल हेड क्वॉर्टर भारत सरकार नई दिल्ली की तरफ से किए गए सेलेक्शन से यूनिवर्सिटी में आई खुशियों की बौछार GORAKHPUR: डीडीयूजीयू के लॉ डिपार्टमेंट के स्टूडेंट अश्वनी कुमार श्रीवास्तव जापान में आयोजित होने वाले 23वें अंतर्राष्ट्रीय स्काउट जेम्बोरी स्काउट मोडिंल -2015 में इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे। 21 वर्षीय अश्वनी का सेलेक्शन नेशनल हेड क्वार्टर भारत स्काउट एंड गाइड, नई दिल्ली की तरफ से किया गया है। अश्वनी प्रदेश के पहले शख्स हैं जो जापान में भारत का प्रतिनिधित्व आईएसटी (इंटरनेशनल सर्विस टीम) के रूप में करेंगे। वहीं इस सेलेक्शन के बाद से डीडीयूजीयू एडमिनिस्ट्रेशन ने अपने बजट से अश्वनी को 22 जुलाई को नई दिल्ली के लिए गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस से रवाना करेगा। यूनिवर्सिटी के इतिहास में दर्ज होगा अश्वनीहर चार साल पर आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्काउट जेम्बोरी स्काउट मोडिंल में कोई न कोई भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करता है। लेकिन गोरखपुर यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि डीडीयूजीयू के लॉ डिपार्टमेंट में फाइनल इयर में पढ़ने वाले अश्वनी श्रीवास्तव जापान के इस प्रतियोगिता में स्काउट एंड गाइड कैंप में ठहरने वाले स्काउट को लीड करेंगे। इस सेलेक्शन में अश्वनी को जापान तक पहुंचाने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से जहां उन्हें आर्थिक मदद के रुप में 83,500 रुपए दिए हैं। वहीं यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि यहां का स्टूडेंट विदेश में परचम लहराएगा।
22 जुलाई को नई दिल्ली के लिए होगा रवाना डीडीयूजीयू लॉ डिपार्टमेंट के डीन प्रो। जितेंद्र तिवारी ने बातया कि अश्वनी 22 जुलाई को गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई दिल्ली के लिए रवाना होगा। इसके बाद 24 जुलाई की रात जापान के लिए फ्लाइट पकड़ लेगा। उन्होंने बताया कि जापान के किरारा-हम्मा, यामागुची में आयोजित होगा। वहीं अश्वनी ने बताया कि जापान में आयोजित इस कार्यक्रम में न सिर्फ भारतीय संस्कृति की झलकियां प्रस्तुत की जाएंगी। बल्कि यहां के विभिन्न परिधानों के बारे में भी अवगत कराया जाएगा। जैसे धोती-कुर्ता, फोक सांग के अलावा यहां की ऐतिहासिक वस्तुओं के बारे में जानकारी देंगे। आईएसटी मेंबर्स को लीड करने जापान जा रहे अश्वनी को कुल 14 डिपार्टमेंट्स को मैनेज करना है। v- contingents support 2- sub camps 3- human resources 4- guest servicees 5- marketing and commucation 6- information and commucation tecnologies 7- onsite programme 8- offsite programme 9-hiroshima peace programme 10- ceremonies 11- safety 12- site management13- transport
14- food and trading
25 जुलाई से 9 अगस्त बीच होने वाले इवेंट जेम्बोरी में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान जहां स्टाफ एराइवल, आईएसटी एराइवल एंड ट्रेनिंग, आईएसटी ट्रेनिंग, पार्टिसपेंट्स एराइवल, पार्टिसपेंट्स एरावइल ओपेन सेरेमनी, प्रोग्राम एंड एक्टिविटी, कल्चरल एक्सेंज डे, एरिना एवेंट, इंटर-रीलिजियस सेरेमनी, नागासाकी पीस फोरम, हिरोसिमा पीस मेमोरियल सेरेमनी, नागासाकी पीस फोरम, क्लोजिंग सेरेमनी, पार्टिसपेंट डिपार्चर और पार्टिसपेंट एंड स्टाफ डिर्पाचर तब जाकर पहुंचे जापान हुमायुपुर के रहने वाले अश्वनी कुमार श्रीवास्तव बताते हैं कि स्काउट एंड गाइड में वह प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान, तृतीय सोपान, राज्य पुरस्कार के बाद प्रेसीडेंट अवार्ड मिला। प्रेसीडेंट अवार्ड मिलने के बाद ही किसी स्काउट एंड गाइड को अंतर्राष्ट्रीय स्काउट जेम्बोरी स्काउट मोडिंल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलता है। इस प्रतियोगिता में सेलेक्शन होने पर अश्वनी के पिता अवधेश श्रीवास्तव को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वहीं गृहणी मां नीलम श्रीवास्तव को विश्वास नहीं हो रहा कि उनका बेटा जापान में परचम लहराएगा। यह बेहद ही गौरव की बात है कि डीडीयूजीयू का स्टूडेंट जापान में प्रतिनिधित्व करेगा। जापान में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्काउट जेम्बोरी स्काउट मोडिंल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे अश्वनी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं है।प्रो। अशोक कुमार, वीसी, डीडीयूजीयू