- वीसी लेंगे रेग्युलर क्लास

GORAKHPUR : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी का सेशन काफी मशक्कतों और जद्दोजहद के बाद आखिरकार ट्रैक पर आ गया। पिछले सभी डैमेजेज और प्रॉब्लम को छोड़ते हुए इस बार गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने न सिर्फ टाइमली एग्जाम कंडक्ट करा लिया, बल्कि उन्होंने रिजल्ट डिक्लेयर करने के बाद नए सेशन के लिए एडमिशन प्रॉसेस भी कंप्लीट कर ली। न्यू सेशन 2015-16 के भी यूजी और पीजी में एडमिशन प्रोसेस 15 जुलाई तक कंप्लीट कर ली गई। अब 16 जुलाई से क्लासेज भी स्टार्ट कर दी जाएंगी।

वीसी लेंगे रेग्युलर क्लास

काफी मेहनत से यूनिवर्सिटी की गाड़ी ट्रैक पर लाने के बाद वीसी प्रो। अशोक कुमार अब टीचिंग की राह पर भी निकल पड़े हैं। वह एमएससी थर्ड सेमेस्टर जूलॉजी की क्लास भी लेंगे। उन्होंने रेग्युलर एक टॉपिक पढ़ाने का भी डिसीजन लिया है। यहीं नहीं फंक्शन के दौरान आए यूपी गवर्नर रामनाईक ने घोषणा की थी कि समय से परीक्षा, परिणाम और एडमिशन प्रॉसेस कंप्लीट करने वाली यूनिवर्सिटी को बेस्ट यूनिवर्सिटी अवार्ड दिया जाएगा। इसलिए यह संभावना जताई जा रही है कि गोरखपुर यूनिवर्सिटी को बेस्ट यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त हो सकता है।

Posted By: Inextlive