लास्ट इयर एग्जाम को तैयार डीडीयूजीयू
-एक सितंबर से प्रस्तावित है यूनिवर्सिटी और रिलेटेड कॉलेज के एग्जाम
गोरखपुर विश्वविद्यालय व संबद्ध् महाविद्यालयों में लास्ट इयर के एग्जाम को लेकर शासन की हरी झंडी का इंतजार है। एग्जाम को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। साथ ही अपनी कार्ययोजना पहले ही तैयार कर अनुमोदन के लिए शासन को भेज दी है। कार्ययोजना के मुताबिक, एग्जाम एक सितंबर से प्रस्तावित है। शासन से अनुमोदन मिलते ही एग्जाम की डेटशीट घोषित कर दी जाएगी। 60 फीसदी बचा है एग्जामगोरखपुर यूनिवर्सिटी व रिलेटेड कॉलेजों में लास्ट इयर का एग्जाम अभी भी साठ फीसदी शेष हैं। कोरोना के कारण लॉकडाउन होने के चलते महज चालीस फीसदी ही एग्जाम हो पाए थे, ऐसे में डीडीयू प्रशासन को शेष एग्जाम पोस्टपोन करने का निर्णय लेना पड़ा था। शेष एग्जाम देने वाले छात्र-छात्राओं पर नजर डाले तो यूनिवर्सिटी समेत रिलेटेड तीन सौ से अधिक कॉलेजों के लगभग एक लाख परीक्षार्थी लास्ट इयर के एग्जाम में शामिल होंगे। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ। अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेज दी गई है। वहां से निर्देश मिलते ही एग्जाम की डेट घोषित कर दी जाएगी।