छलावा निकला डीडीयू का प्राइवेट फॉर्म
- तय डेट पर नहीं आ सके यूनिवर्सिटी के प्राइवेट एग्जामिनेशन फॉर्म
- 1 दिसंबर से अब शुरू होगा फॉर्म भरने का सिलसिला GORAKHPUR : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी से प्राइवेट स्टूडेंट के तौर पर एग्जाम देने की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। यूनिवर्सिटी का प्राइवेट फॉर्म छलावा निकला। लाख कोशिशों के बाद तय की गई डेट पर फॉर्म भरने का सिलसिला नहीं शुरू हो सका। यूनिवर्सिटी की ओर से तय की गई डेट पर फॉर्म न आने की वजह से सैकड़ों स्टूडेंट्स की परेशानी बढ़ गई। दिन भर चेक करते रहे वेबसाइटगोरखपुर यूनिवर्सिटी से प्राइवेट एग्जाम देने की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स की टेंशन बढ़ गई है। मार्निग से लेकर इवनिंग तक एग्जामिनेशन फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट खंगालते रहे, लेकिन उनका इंतजार देर शाम तक खत्म नहीं हो सका। वेबसाइट पर सिवाए बीएड के कोई भी दूसरा फॉर्म नजर नहीं आया। इसकी वजह से कई स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी भी पहुंचे, लेकिन उन्हें प्रॉब्लम का सॉल्युशन नहीं मिल सका।
सबकुछ है रेडीफॉर्म वेबसाइट पर न आने को लेकर गोरखपुर यूनिवर्सिटी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इसे जान बूझकर डिले किया गया है। क् दिसंबर से बीएड का एग्जाम होना है, वहीं अगर इन फॉर्म को भरने का सिलसिला भी स्टार्ट हो जाता है तो इससे वेबसाइट पर लोड बढ़ जाएगा, जिसकी वजह से फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स को तो प्रॉब्लम फेस करनी ही पड़ेगी, साथ ही बीएड एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने वाले कैंडिडेट्स को भी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह से यूनिवर्सिटी ने दोनों ही स्टूडेंट्स के हितों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। वहीं सोर्सेज की मानें तो कुछ कॉलेजेज की मनमानी की वजह से फॉर्म अब तक वेबसाइट पर नहीं आ सके हैं।
यूनिवर्सिटी के प्राइवेट फॉर्म बिल्कुल रेडी हैं, इनकी टेस्टिंग भी हो चुकी है। डाटा को सिर्फ ऑनलाइन किया जाना है। क् दिसंबर से फॉर्म भरने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। - प्रो। अशोक कुमार, वीसी, डीडीयूजीयू