यूजी पेपर संग होगा डीडीयू की मुख्य परीक्षाओं का आगाज
- डीडीयूजीयू समेत 404 एग्जामिनेशन सेंटर्स पर शुक्रवार से शुरू होंगी मुख्य परीक्षाएं
- नजर रखने के लिए वीसी ने फ्लाइंग स्क्वॉयड को सौंपी जिम्मेदारी - पिछले साल सामूहिक नकल के मामले में पकड़े गए कॉलेजेज पर होगी विशेष नजर GORAKHPUR: दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में शुक्रवार से मुख्य परीक्षाओं का दौर शुरू होगा। इसको लेकर परीक्षा नियंत्रक की टीम ने अपने लेवल पर तैयारियां पूरी कर ली हैं। लगभग सभी सेंटर्स पर आंसर शीट और क्वेश्चन पेपर्स भी भेजने का सिलसिला जारी है। परीक्षा नकल विहीन हो इसके लिए फ्लाइंग स्क्वॉयड बनाए गए हैं, वहीं लास्ट इयर एग्जाम में सामूहिक नकल में पकड़े गए कॉलेजेज की विशेष निगरानी की जाएगी। 4 मार्च को होने वाले एग्जाम में 404 सेंटर्स पर करीब साढ़े तीन लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। यूजी के एग्जाम से आगाजडीडीयूजीयू और संबंद्धित कॉलेजों में मुख्य वार्षिक परीक्षा का दौर शुक्रवार से शुरू होगा। एग्जाम का आगाज यूजी के पेपर के साथ होगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ। अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी नोडल सेंटर्स पर आंसरशीट और क्वेश्चन पेपर्स एग्जाम के एक दिन पहले भेजे जाएंगे, जिससे कि पेपर आउट होने की संभावना से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि एग्जाम के लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से कुल 13 नोडल सेंटर बनाए गए हैं। एग्जाम में कुल 3,56, 454 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
होगी नकलविहीन परीक्षा वहीं वीसी प्रो। अशोक कुमार ने वार्षिक परीक्षा के दौरान नकल करने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। सामूहिक नकल की रिपोर्ट करते हुए पूरी पार्दशिता बरती जाए। सामूहिक नकल में अगर पारदर्शिता नहीं बरती जाती है और जांच रिपोर्ट गलत मिलती है, तो फ्लाइंग स्क्वॉयड के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त सभी केंद्राध्यक्षों को भी निर्देश दिया गया कि वह अपने नजदीकी सेंटर पर पूरी नजर रखे। कहीं से कोई नकल की सूचना आए तो उसपर तत्काल कार्रवाई करें। मुख्य परीक्षा की तैयारियां हो चुकी हैं। सभी केंद्राध्यक्षों को दिशा निर्देश दिया जा चुका है। सकुशल परीक्षा कराने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉयड को भी दिशा निर्देश दिया जा चुका है। डॉ। अमरेंद्र कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डीडीयूजीयू