- DDUGU की महारानी लक्ष्मी बाई ग‌र्ल्स हॉस्टल में रहने वाली स्टूडेंट्स फील कर रहीं अनसेक्योर

- हॉस्टल के 7-8 कमरे पूरी तरह जर्जर, हॉल में रहती हैं ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स

GORAKHPUR: 'मैम बाथरूम गंदा है, बिल्िडग जर्जर है। डर लगता है कि न जाने कब गिर जाए' यह शिकायत है डीडीयूजीयू की महारानी लक्ष्मी बाई ग‌र्ल्स हॉस्टल में रहने वाली हास्टलर्स की। हॉस्टलर्स ने इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से कंप्लेन की है लेकिन डिपार्टमेंट ने मरम्मत की दिशा में अभी तक कार्रवाई शुरू नहीं की है।

कुल 212 कमरे

महारानी लक्ष्मीबाई ग‌र्ल्स हॉस्टल में 212 से ज्यादा कमरे हैं। इन कमरे में यूजी, पीजी व रिसर्च स्कॉलर ग‌र्ल्स को रखा जाता है। इनमें से करीब 7-8 कमरे ऐसे हैं जिनका बुरा हाल है। इन कमरों के जर्जर हालात को लेकर कई बार ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स ने शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। बीएससी की ग‌र्ल्स हॉस्टलर्स ने बताया कि उन्हें छोटे-छोटे हाल में रखा जाता है। एक साथ 5-6 ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स रहती हैं, इन ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स ने कई बार कमरे में रखे जाने की मांग की है लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी है।

कई बार गिर चुकी हैं ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स

हॉस्टल में रहने वाली दर्जनों ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स ने आई नेक्स्ट को बताया कि हॉस्टल में कुल 36 बाथरूम हैं लेकिन कभी सही ढंग से सफाई नहीं होती है। आउटसोर्सिग पर सफाई व्यवस्था होने के चलते दिक्कत हो गई है। नवागत वार्डेन से इसकी शिकायत करने पर वह वह सफाई करवाने का आश्वासन देती हैं, लेकिन सफाई नहीं होती। बाथरूम सफाई नहीं होने के चलते काई पर फिसलकर दर्जनों ग‌र्ल्स स्टडेंट्स गिर चुकी हैं।

नहीं सुनते इंजीनियर

पिछले महीने हॉस्टल की समस्या को लेकर जब इंजीनियर श्रवण कुमार से मुलाकात की थी तो उन्होंने हास्टल में रिपेयरिंग के लिए भरोसा दिया था, इसके बाद ग‌र्ल्स हास्टलर्स ने वेट भी किया, लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसी बीच नई वार्डेन बनी प्रो। सुषमा पांडेय से जब ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स ने मांग की तो उन्होंने रिपेयरिंग का भरोसा दिया है।

वर्जन

ग‌र्ल्स हॉस्टल की स्टूडेंट्स को अगर हाल में रखा जाता है तो यह गलत बात है। इसके लिए वार्डेन से बात की जाएगी। जो जर्जर बिल्िडग है। उसके लिए इंजीनियर से पूछताछ की जाएगी।

अशोक कुमार अरविंद, रजिस्ट्रार, डीडीयूजीयू

Posted By: Inextlive