बच्चों ने पाया सम्मान तो छलक उठीं पैरेंट्स की आंखें
- डीडीयूजीयू का 33वां दीक्षांत समारोह
-यूपी गवर्नर ने 41 टॉपर्स को गोल्ड मेडल पहनाकर किया सम्मानित GORAKHPUR: हर माता पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे पढ़ लिखकर न सिर्फ उनका नाम रोशन करें, बल्कि शहर का भी नाम रोशन करे। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है डीडीयूजीयू के ब्क् टॉपर्स ने। सैटर्डे को डीडीयूजीयू के फ्फ्वें दीक्षांत समारोह में यूपी के गवर्नर राम नाईक ने इन ब्क् टॉपर्स को गोल्ड मेडल पहना कर सम्मानित किया तो वहां मौजूद इनके पैरेंट्स की आंखें छलक उठीं और गर्व से सीने चौड़े हो गए। इन ब्क् में तीन टापर्स विशाल श्रीवास्तव, प्रेरणा शुक्ला और प्रशंसा मद्धेशिया को दो-दो मेडल से सम्मानित किया गया। ब्ब् मेडल ब्क् बच्चेदीक्षांत समारोह के दौरान ब्क् स्टूडेंट्स को गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल और क्7भ् रिसर्च स्कॉलर्स को उपाधि देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा डिलीट के स्टूडेंट प्रवीण कुमार गुप्ता को उपाधि से नवाजा गया। दीक्षांत का खास बात यह रही कि इससे पहले स्टूडेंट्स को तांबे के मेडल दिए जाते थे। वहीं इस बार टापर्स को गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल पहनाया गया। इससे पूर्व चीफ गेस्ट नैक डॉयरेक्टर प्रो। एएन राय और यूपी गवर्नर राम नाईक का वीसी प्रो। अशोक कुमार ने वेलकम किया।
डीडीयू ने किया सराहनीय कार्यअपने संबोधन में यूपी गवर्नर ने कहा कि देश में लगभग 700 यूनिवर्सिटी, करीब फ्भ्,000 कॉलेजेज और करोड़ों स्टूडेंट्स हैं। इतने ताकतवर होने के बाद भी दुनिया के ख्00 यूनिवर्सिटी में भी भारत का एक भी यूनिवर्सिटी शामिल नहीं है। इसलिए अपने देश के भविष्य के लिए अपने जीवन पद्धति में सुधार की जरूरत है। जब तक व्यक्तित्व में सुधार नहीं होगा, तब तक हम आगे नहीं बढ़ सकते। उन्होंने कहा कि छह माह के कार्यकाल में यह मेरा क्भ्वां दीक्षांत समारोह है। सभी ख्क् यूनिवर्सिटी के वीसी से फरवरी तक दीक्षांत कराने को कहा गया है। म् यूनिवर्सिटी ने दीक्षांत कंप्लीट करा लिए हैं। डीडीयूजीयू ने भी फरवरी माह के शुरूआती दौर में ही दीक्षांत समारोह कराकर सराहनीय कार्य किया है।
यहां भी छात्राओं ने दी कड़ी टक्करगवर्नर ने कहा कि महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में जिस तरह से यहां की छात्राओं ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया वह अन्य महिलाओं के लिए बड़े ही गौरव की बात है। यहां कुल ब्क् गोल्ड मेडल दिए गए, लेकिन इनमें भी कड़ी स्पर्धा थी। यही रीजन है कि ब्क् गोल्ड मेडल में ख्8 पर छात्राओं ने कब्जा किया और मात्र क्फ् मेडल ही छात्रों को मिल सके। उन्होंने मौजूद स्टूडेंट्स और टीचर्स से कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय को राजनैतिक क्षेत्र में काफी अनुभव रहा है। उनके पास वैचारिक मार्गदर्शन करने की अद्भुत शक्ति थी। यह गर्व की बात है कि उनके नाम के विश्वविद्यालय से आप जुड़े हैं।
कॉलेज के विद्याथियों को दिया जाना चाहिए मेडल गवर्नर ने कहा कि न सिर्फ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को ही गोल्ड मेडल मिलने चाहिए। बल्कि यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड डिग्री कॉलेजेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को भी गोल्ड मेडल्स दिए जाने चाहिए। दीक्षांत समारोह के चीफ गेस्ट नैक डॉयरेक्टर प्रो। एएन राय की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह बड़े ही हर्ष की बात है कि प्रो। राय डीडीयू के स्टूडेंट्स रहे और आज इस समारोह के चीफ गेस्ट। इसलिए हम कुछ ऐसा ही करके दिखाएं कि जो न सिर्फ एक यूनिवर्सिटी लेवल अपनी छाप छोड़ जाएं, बल्कि देश और दुनिया का भी नाम रोशन करे। मैं इस यूनिवर्सिटी का छात्र रह चुका हूंइस दौरान नैक के डॉयरेक्टर प्रो। एएन राय ने कहा कि मैं इस यूनिवर्सिटी का अत्यन्त आभारी हूं कि उसने मुझे आमंत्रित किया। मैं इस यूनिवर्सिटी का छात्र रह चुका हूं। इसके प्रागंण में बिताए हुए दिनों की मधुर स्मृतियां आज भी स्पष्ट रूप से याद आ रही हैं। लगभग ब्0 वर्षो बाद अपने मातृ-संस्थान में आकर मुझे अत्यन्त प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है।
वीसी प्रो। अशोक कुमार ने गिनाई उपलब्धियां दीक्षांत समारोह के दौरान वीसी प्रो। अशोक कुमार ने एकेडेमिक गतिविधियों, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं की रिपोर्ट पेश की। - सेंट्रल लाइब्रेरी और यूनिवर्सिटी के डॉक्यूमेंट्स का डिजिटलाइजेशन करना। - परीक्षा-मूल्यांकन प्रक्रिया के सुचारू संपादन के लिए एक अलग से मूल्यांकन केंद्र स्थापित करना। - डिग्री कॉलेज की संबद्धता प्रक्रिया को ऑन लाइन करना। - स्टूडेंट्स को उनकी उपाधियों एवं अंकपत्रों के ऑन लाइन वितरण की सुविधा प्रदान करना। - यूनिवर्सिटी कैंपस में एक विज्ञान संग्रहालय की स्थापना करना। - कैंपस में पूर्वाचल संग्रहालय की स्थापना करना। - कॉमर्स फैकेल्टी के निर्माणाधीन भवन को शीघ्र पूरा कर उसमें पठन-पाठन प्रारम्भ कराना। वर्ष ख्0क्ब् की स्नातकोत्तर गणित परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल और स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ। कुल दो मेडल दिए गए। विशाल श्रीवास्तव, 8म्.77 परसेंटवर्ष ख्0क्ब् की स्नातकोत्तर गृहविज्ञान कला संकाय परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल व वर्ष ख्0क्ब् की स्नातकोत्तर कला संकाय परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल दिया गया।
प्रशंसा मद्धेशिया, 80.78 परसेंट वर्ष ख्0क्ब् की एमबीए परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल और वर्ष ख्0क्ब् की स्नातकोत्तर वाणिज्य संकाय परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल दिए गए। कुल दो मेडल दिए गए। प्रेरणा शुक्ला, 77.7भ् परसेंट पैरेंट्स के साथ खुशी का इजहार आर्ट्स, कामर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम में ख्0क्ब् की यूजी साइंस एग्जाम में सुरभि अग्रवाल टॉप पर रही। सुरभि ने ओवर ऑल 80 परसेंट मार्क्स अचीव किए हैं। बेटी को गोल्ड मेडल पाता देख समारोह में मौजूद मां रानी और पिता श्यामदास अग्रवाल की आखें छलक उठी। सुरभि बताती हैं कि वह सिविल सर्विसेज के क्षेत्र में अपनी सेवा देना चाहती हैं। इसके लिए जितना ज्यादा हम पढ़ाई करते हैं उतना ही नॉलेज बढ़ता है। मार्क्स लाना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन जानकारी होना बेहद जरूरी है। इसलिए पढ़ाई जानकारी के लिए करनी चाहिए। एक बात जरूर कहना चाहूंगी कि क्लासेज मैं डेली नहीं करती थी, लेकिन प्रैक्टिकल्स करना मैं कभी नहीं भूलती। अन्य कोट्स स्नातक कला परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। निष्ठा पाण्डेय स्नातकोत्तर सांख्यिकी परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। अंकिता शुक्ला स्नातकोत्तर सतत शिक्षा एवं प्रसार कार्य परीक्षा में सर्वाधिक अंक के लिए यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल दिया गया। प्रियंका शुक्ला स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। अकिला खातून वर्ष ख्0क्ब् की स्नातकोत्तर समाज शास्त्र परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल से दिया गया। सोनिया पारिक स्नातकोत्तर अंग्रेजी परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। हिमाद्री मिश्रा स्नातकोत्तर दृश्यकला परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। आजाद प्रसाद टिप्स फॉर स्टूडेंट्स गवर्नर के टिप्स - हमेशा मुस्कुराते रहो। - अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित करें। - किसी का अपमान मत करो। - आप हमेशा जो कुछ करते हो, उसे और बेहतर करने की कोशिश करो। नैक डॉयरेक्टर के टिप्स - अपने कार्य व्यवहार में लचीलें हों। - वे अनिश्चितताओं का सामना करने में सक्षम हो। - जीवन पर्यन्त सीखने के लिए तैयार एवं इच्छुक हों। - उनमें सामाजिक संवेदनशीलता और संप्रेषण कौशल हो। - टीम में काम करने में सक्षम हों। - जिम्मेदारियां संभालने के इच्छुक हों।