DDUGU Controversy: चार स्टूडेंट सस्पेंड, एबीवीपी प्रांत मंत्री समेत चार की एंट्री बैन
गोरखपुर (ब्यूरो)।एबीवीपी के गोरक्ष प्रांत मंत्री समेत चार बाहरी व्यक्तियों की एंट्री यूनिवर्सिटी कैंपस में बैन कर दी गई। हालांकि, अभी इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। इन्हें किया गया सस्पेंडप्रॉक्टर ने एलएलबी के सूरज कुमार चंचल, बीए थर्ड ईयर के अर्पित कसौधन, बीए थर्ड ईयर के प्रिंस तिवारी और एलएलबी के चंद्रपाल सिंह यादव को सस्पेंड किया है। इनकी यूनिवर्सिटी कैंपस और हॉस्टल में एंट्री भी बैन कर दी गई है। वहीं, एबीवीपी के प्रांत मंत्री सौरभ गौड़, प्रांत राज्य यूनिवर्सिटी कार्य प्रमुख ऋषभ सिंह, संजीव त्रिपाठी और आलोक गुप्ता की यूनिवर्सिटी कैंपस और हॉस्टल में एंट्री पर बैन लगा दिया गया है। पुतला फूंकने के दौरान हुई थी घटना
13 जुलाई को यूनिवर्सिटी मेन गेट पर एबीवीपी के कार्यकर्ता वीसी प्रो। राजेश सिंह का पुतला फूंकने के लिए पहुंचे थे। वह जैसे ही पुतला फूंकने गए। वैसे ही प्रॉक्टर ने पुतला छीनने का प्रयास किया। इसमें उनकी तीखी नोकझोंक और हाथापाई हो गई। इसके बाद भी कार्यकर्ता पुतला फूंक कर ही शांत हुए। कार्यवाही न करने पर प्रदर्शनएबीवीपी कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी में व्याप्त अनियमितता और पूर्व में दिए ज्ञापन पर कोई कार्यवाही न किए जाने को लेकर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। राजेश सिंह का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया था।
यूनिवर्सिटी प्रशासन के फरमान से डरने वाली नहीं एबीवीपी : सौरभ गौड़एबीवीपी के गोरक्ष प्रांत मंत्री सौरभ गौड़ ने बताया, गोरखपुर यूनिवर्सिटी इकाई के कार्यकर्ताओं की ओर से स्टूडेंट्स की विभिन्न समस्याओं को लेकर लोकतांत्रिक प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान चीफ प्रॉक्टर डॉ। सत्यपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं से पुतला छिनने का प्रयास किया और उनके लिए जातिसूचक शब्दों का चयन कर भद्दी-भद्दी गालियां दीं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपनी नाकामी को छिपाते हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ यूनिवर्सिटी से निलंबन और प्रवेश वर्जित करने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से जारी किए गए ऐसे तुगलकी फरमान से डरने वाला नहीं है। एबीवीपी शिक्षकों और छात्र हितों के लिए आगे भी लड़ाई जारी रखेगी।