कार्रवाई का दावा हुआ फुस्स
- बीपीएड फर्जीवाड़े मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से अब तक नहीं हुई कार्रवाई
- 11 कॉलेज के खिलाफ यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन को लेना है एक्शन GORAKHPUR: बीपीएड में फर्जी ढंग से लिए गए एडमिशन मामले में अभी तक डीडीयूजीयू एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से कॉलेज वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि डीडीयूजीयू एडमिनिस्ट्रेशन का दावा था कि क्क् कॉलेज के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाएंगे। इसके लिए वीसी ने अपने मातहतों को निर्देश भी जारी कर दिया है। लेकिन अभी तक इन कॉलेज वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ख्ख् नवंबर को हुई थी एडमिशन कमेटी की बैठकवीसी की अध्यक्षता में ख्ख् नवंबर को एडमिशन कमेटी की बैठक में जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज, महराजगंज के ख्8 बीपीएड स्टूडेंट्स के एडमिशन को वैलिड और क्क् कॉलेज के भ्7ख् बीपीएड स्टूडेंट्स के एडमिशन को फर्जी माना गया। लेकिन अभी तक इन कॉलेज के प्राचार्य और प्रबंधकों के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इन कॉलेजों पर होनी है कार्रवाई - शिव शंकर चतुर्वेदी पीजी कॉलेज, संतकबीरनगर - प्रभा देवी पीजी कॉलेज, खलीलाबाद, संतकबीरनगर - सरस्वती देवी पीजी कॉलेज, जैतपुर गोरखपुर- वीर वहादुर सिंह पीजी कॉलेज, हरनही, गोरखपुर
- शांति सशक्तीकरण पीजी कॉलेज, सिधुआपार, बड़हलगंज, गोरखपुर - नेशनल पीजी कॉलेज, बड़हलगंज, गोरखपुर - पं। सूर्य नारायण चतुर्वेदी, नाथनगर, संतकबीरनगर - विद्यार्थी पीजी कॉलेज, बड़डीहा, गोरखपुर - बाबा पर्वत नाथ पीजी कॉलेज, विश्वनाथपुर, संतकबीरनगर - पं। अंबिका प्रसाद डिग्री कॉलेज, हरिहरपुर, संतकबीरनगर - जीपीएस पीजी कॉलेज, खलीलाबाद, संतकबीरनगर बीपीएड एडमिशन प्रकरण में कॉलेज वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके लिए कॉलेज को नोटिस भी भेजा चुका है। प्रो। अशोक कुमार, वीसी, डीडीयूजीयू