DDU News : शुरु होगा डीडीयूजीयू में 2001 से बंद पड़ा साइबर कैफे
गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके साथ ही लाइब्रेरी एंट्रेंस को सुसज्जित करने, रीडिंग रूम का विस्तार, रैक्स की मरम्मत और किताबों को दीमक से बचाने के लिए एंटी-टरमाइट ट्रीटमेंट करने के साथ ही साफ सफाई और रंग रोगन का निर्देश दिया।पांच कर्मचारियों का रोका वेतन
वीसी ने लाइब्रेरी में आने वाली सभी जर्नल्स को नोटिफाई करने का भी आदेश दिया। लाइब्रेरी के रखरखाव पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए 5 कर्मचारियों के वेतन को रोकने के आदेश दिए। इसके साथ ही एक हफ्ते के भीतर दोबारा निरीक्षण करने को कहा। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में उन्होंने कक्षाओं के संचालन के बारे में स्टूडेंट्स से बातचीत की। पेयजल तथा वॉशरूम की समस्या के निवारण के लिए भी अधिकारियों को आदेश दिया। वीसी ने एमबीए और प्लेसमेंट सेल को प्रोफेशनल तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया। इस दौरान लाइब्रेरियन प्रो। विनय सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो। अजय सिंह, चीफ प्रॉक्टर प्रो। गोपाल प्रसाद, रजिस्ट्रार विशेश्वर प्रसाद, फाइनेंस ऑफिसर संत प्रकाश सिंह समेत अनेक अधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।