यूनिवर्सिटी में फिर मचा 'बवाल-ए-पानी'
- पिछले चार दिनों से पानी की प्रॉब्लम से जूझ रहे स्टूडेंट्स के सब्र ने दिया जवाब
- संडे नाइट 1 घंटे तक रोड की जाम, 2 घंटे के आश्वासन के बाद माने स्टूडेंट्स GORAKHPUR : गोरखपुर यूनिवर्सिटी के हॉस्टलर्स की प्रॉब्लम को हमेशा ही यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन अनदेखा करता आया है। प्रॉब्लम बढ़ने और बवाल होने के बाद ही उस ओर उनकी नजर पड़ती है। कुछ ऐसा ही नजारा संडे को दोबारा देखने को मिला। चार दिनों से पानी की प्रॉब्लम से जूझ रहे स्टूडेंट्स का सब्र जवाब दे गया और उन्हें हॉस्टल के गेट के सामने जाम लगाकर इसका जबरदस्त विरोध जताया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और चीफ प्रॉक्टर के आश्वासन के बाद स्टूडेंट्स वापस लौटे। चार दिनों से है पानी की किल्लतयूनिवर्सिटी हॉस्टल में पानी की प्रॉब्लम से स्टूडेंट्स को अक्सर दो-चार होना पड़ता है। पिछले चार दिनों से स्टूडेंट्स फिर से पानी की प्रॉब्लम झेल रहे हैं। सैटर्डे को पानी की जबरदस्त किल्लत होने की वजह से स्टूडेंट्स ने तीन घंटों तक हॉस्टल के सामने वाली रोड को जाम कर दिया। इसकी वजह से उस रोड पर आवाजाही बंद रही। मौके पर पहुंचे यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के जिम्मेदारों ने नगर निगम से टैंकर मंगवाकर स्टूडेंट्स के लिए पानी की अल्टरनेट व्यवस्था कर दी। साथ ही उन्होंने अगले दिन पानी की प्रॉब्लम को दूर करने का आश्वासन भी दिया।
8 बजे तक नहीं हो सकी प्रॉब्लम सॉल्व यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से दिए गए आश्वासन के बाद भी संडे को देर शाम 8 बजे तक प्रॉब्लम सॉल्व नहीं हो सकी। मोटर की रिपेयरिंग तो दूर स्टूडेंट्स के लिए यूनिवर्सिटी ने कोई अल्टरनेटिव व्यवस्था भी नहीं कराई। जिससे नाराज स्टूडेंट्स ने संडे को शाम करीब 7 बजे दोबारा रोड जाम कर दी। घटना की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर कैंट अंजनी कुमार राय मौके पर पहुंचे और स्टूडेंट्स को समझाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान यूनिवर्सिटी का कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा। उन्होंने चीफ प्रॉक्टर ओपी पांडेय को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रॉक्टर ने उन्हें दो घंटे में पानी सप्लाई बहाल होने का आश्वासन दिया। वहीं इस दौरान सीओ कैंट अजय पांडेय भी मौके पर पहुंच गए। आश्वासन के बाद स्टूडेंट्स हॉस्टल की ओर वापस हुए और करीब 8 बजे दोबारा ट्रैफिक बहाल हो सका।