डीडीयूजीयू करेगा किसानों को जागरूक
GORAKHPUR: डीडीयूजीयू के जूलोजी डिपार्टमेंट की तरफ से ख्क् दिसंबर को 'वर्मीकम्पोस्ट का उत्पादन एवं उपयोग' सब्जेक्ट पर एक दिवसीय राष्ट्रीय किसान जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीडीयूजीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ जुलोजी डिपार्टमेंट के अनुसंधानशाला भवन के सेमीनार हाल में सुबह क्0.फ्0 बजे से होगा। आयोजन सचिव डॉ। केशव सिंह ने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी जैविक अपशिष्टों से वर्मीकम्पोस्ट बनाने की विधि और उसके प्रयोग के बारे में किसान बन्धुओं को फ्री ऑफ कास्ट जानकारी दी जाएगी। इसके लिए किसान भाई और इच्छुक लोगों को आमंत्रित भी किया गया है। वहीं विभागाध्यक्ष प्रो। राजेंद्र सिंह ने बताया कि वर्मीकम्पोस्ट के लिए उपयुक्त केचुए की प्रजाति भी उपलब्ध कराई जाएगी। रासायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग से भूमि की उर्वरा शक्ति धीरे-धीरे क्षीण होने के साथ भूमि का उपजाऊपन कम होता जा रहा है। इस सेमिनार में इन सभी बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा के साथ-साथ किसान भाईयों को सुझाव भी दिए जाएंगे। इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ डॉ। वीके गर्ग, डॉ। आदर्शपाल, डॉ। अमरजीत सिंह, डॉ। जसविंदर सिंह आदि मौजूद रहेंगे।