नगर निगम में शामिल नए वार्डों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था बद्तर है. यहां वार्डों में खंभे तो लगे हैं लेकिन उन पर स्ट्रीट लाइट नहीं है. इससे गलियों में अंधेरा है. अंधेरे की वजह से रात में लोग बाहर निकलने से कतराते हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। पार्षदों ने बताया कि कुछ लोग प्राइवेट लाइट लगवाकर काम चला रहे हैं। नगर निगम में शिकायत तो की गई, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। वार्डों में सर्वे तक नहीं कराया गया। नया वार्ड बनने से लोगों को लगा कि ग्रामीण जीवन से मुक्ति मिलेगी, लेकिन अभी भी पहले की तरह ही जिंदगी बीत रही है।चौराहों पर भी लाइट की व्यवस्था नहीं बाबा गंभीर नाथ वार्ड में तो चौराहों पर भी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है। पार्षद ने बताया कि मेन रोड छोड़ दी जाए तो वार्ड में कहीं भी स्ट्रीट लाइट देखने को नहीं मिलेगी। इससे रात के समय अंधेरा पसरा रहता है। वार्ड में कई गांव शामिल तो हुए लेकिन उन्हें सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। अंधेरे में खतरा बढ़ा


वार्डों में रात के समय अंधेरा होने से लोग खतरा महसूस कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि अंधेरे की वजह से छुट्टा पशुओं का खतरा रहता है। लूट, छिनैती की आशंका भी सताती है। स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था अगर नगर निगम देरी से करेगा तो अन्य विकास कार्यों क्या होगा। नगर निगम जल्द समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध कराए। नगर निगम में शामिल किए गए नए वार्ड रानीडीहा खोराबारबडग़ोसंझाईमोहनपुरगुलरिहाहरसेवकपुरभरवलियादेवी प्रसाद नगर

गायघाट

पार्षदों की पीड़ा वार्ड में स्ट्रीट लाइट न होने से गलियों में अंधेरा रहता है। नगर निगम के अफसरों को पत्र देकर शिकायत की, लेकिन सर्वे तक नहीं हुआ। स्ट्रीट लाइट न होने से वार्ड के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।मीना देवी, पार्षद भरवलिया वार्ड में स्ट्रीट लाइट न होने से गलियां रात में अंधेरे में रहती हैं। नगर निगम की ओर से नए वार्ड में कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इससे वार्ड के लोग परेशानी झेल रहे हैं।प्रीतम, पार्षद देवी प्रसाद नगर झुंगिया से लेकर फर्टिलाइजर तक 110 पोल लगे हैं, किसी पर भी स्ट्रीट लाइट नहीं है। चौराहों व कॉलोनियों में भी लाइट की व्यवस्था न होने से अंधेरा रहता है। नगर निगम के अफसरों से शिकायत के बाद भी कुछ नहीं हो रहा। हकीकुन निशा, पार्षद बाबा गंभीरनाथ वार्ड में स्ट्रीट की व्यवस्था नहीं है। इससे रात में गलियां अंधेरे में रहती हैं। सिर्फ मेन रोड पर लाइटें लगी हुई हैं। नगर निगम के अफसरों से बात हुई तो आश्वासन दिया गया है। समीना, पार्षद गुलरिहा
नगर निगम की ओर से स्ट्रीट लाइट की खरीदारी की कवायद चल रही है। एक दो दिन में आपूर्ति होने के भी आसार हैं। इसके बाद जिन वार्डों मे दिक्कत है। वहां लगवाना शुरू कर दिया जाएगा। डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव, मेयर

Posted By: Inextlive