- वॉर्ड नंबर 46 के अलीनगर उत्तरी एरिया का जर्जर पोल बना जी का जंजाल

- मोहल्लेवासियों की शिकायत के बाद भी बक्शीपुर विद्युत सब स्टेशन के जिम्मेदार नहीं ले रहे सुधि

GORAKHPUR: मंगलवार के तेज आंधी ने वार्ड नंबर 46 के अलीनगर उत्तरी एरिया में रहने वालों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। जब तक आंधी आई, तब तक मोहल्लेवाले जर्जर विद्युत पोल को न गिरने का दुआ करते रहे। सिटी के वार्ड नंबर 46 अलीनगर उत्तरी में अमर सिंह पब्लिक स्कूल के पास पिछले कई महीने से एक जर्जर विद्युत पोल लगा हुआ है। जो किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है। लेकिन काफी कंप्लेन के बाद भी जिम्मेदार इसे हटाने में इंटरेस्ट नहीं दिखा रहे हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं

वार्ड नंबर 46 के अलीनगर उत्तरी एरिया में करीब 20 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं। अमर सिंह पब्लिक स्कूल के पास एक जर्जर पोल है। जो मोहल्लेवासियों के लिए मुसीबत बन गया है। मोहल्ले के लोगों की माने तो इस पोल से मोहल्ले के लगभग दर्जनों घरों में विद्युत सप्लाई की जाती है। यह पोल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। शिकायत के बाद भी बक्शीपुर विद्युत सब स्टेशन के किसी जिम्मेदार ने इसे बदलने की जरूरत गवारा नहीं की। हालत यह है कि तारों के मकड़जाल से ही पोल किसी तरह अटका हुआ है। लोगों की शिकायत के बाद भी इस पोल को बदला नहीं जा सका है।

छुट्टी होने पर खड़े होते हैं टीचर

हैरानी तो इस बात की है कि इस एरिया में चार प्राइमरी स्कूल और दो हॉस्टल है। हर दिन बच्चे इसी राह से गुजरते हैं। कई बार तो बच्चों की छुट्टी होने पर स्कूल के टीचर को खड़ा होना पड़ता है। हमेशा आशंका बनी रहती है कि न जाने कब यह पोल गिर जाए। कई बार पोल में करंट भी उतर चुका है, लेकिन कोई जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं जा रहा है।

जिस एजेंसी को पोल चेंज कराने को कहा गया है, उसके पास एंप्लाइज की कमी है। एक हफ्ते के भीतर इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

अरशद रैनी, एसडीओ, बक्शीपुर

Posted By: Inextlive